'रामलला दर्शन के लिए फ्री VIP पास' क्या आपके पास भी आया है ये मैसेज, जान लें इसकी सच्चाई

Ram Mandir VIP Pass Cyber Scam: साइबर अपराधी 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में फ्री वीआईपी प्रवेश देने का दावा करते हुए व्हाट्सएप मैसेज सेंड कर रहे हैं। इस मैसेज में शुभकामना संदेश के साथ 22 जनवरी को राम मंदिर में प्रवेश के लिए फ्री वीआईपी एंट्री का ऑफर दिया जा रहा है।

Ram Mandir VIP Pass Cyber Scam

Ram Mandir VIP Pass Cyber Scam: अयोध्या में राम मंदिर का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह 22 जनवरी को निर्धारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। हर श्रद्धालु राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए उत्साहित है और चाहते हैं कि कैसे भी एंट्री का इंतजाम हो जाए। इसी का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है जो राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में प्रवेश दिलाने का दावा करता है। इस मैसेज में VIP एंट्री की बात कही जा रही है। चलिए जानते हैं इसकी सच्चाई।

सर्कुलेट मैसेज में क्या है दावा?

साइबर अपराधी 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में फ्री वीआईपी प्रवेश देने का दावा करते हुए व्हाट्सएप मैसेज सेंड कर रहे हैं। इस मैसेज में शुभकामना संदेश के साथ 22 जनवरी को राम मंदिर में प्रवेश के लिए फ्री वीआईपी एंट्री का ऑफर दिया जाता है। मैसेज में एक लिंक भी होती है, जिसकी मदद से यूजर्स से अपनी जानकारी शेयर करने के लिए कहा जाता है। यह दावा किया जाता है कि यह मैसेज एक निमंत्रण है और राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने आम जनता को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

इसी तरह का एक अन्य व्हाट्सएप मैसेज यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है। इस ऐप को 'राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान.एपीके' के नाम से लेबल किया गया है। फ्री वीआईपी एंट्री के लिए यूजर्स से ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है। आखिरी में यूजर्स को इस मैसेज को अन्य लोगों के साथ इस मैसेज को शेयर करने के लिए कहा जाता है जो समारोह में भाग लेने में रुचि रखते हैं। सभी मैसेज "जय श्री राम" के साथ समाप्त होते हैं।

End Of Feed