होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Google को बड़ा झटका! अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप ने 1922 अरब रुपये की डील को ठुकराया

Google Cybersecurity firm Wiz Deal: विज क्लाउड-आधारित साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि ऐसे प्रपोजल को ना कहना कठिन है। लेकिन हमारी टीम के साथ, हमें यह विकल्प चुनने में आत्मविश्वास महसूस होता है। हम इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग पर फोकस करेंगे।

Google Cybersecurity firm Wiz DealGoogle Cybersecurity firm Wiz DealGoogle Cybersecurity firm Wiz Deal

Google Cybersecurity firm Wiz Deal

Google Cybersecurity firm Wiz Deal: अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप विज ने गूगल-पैरेंट अल्फाबेट के साथ कथित तौर पर डील को ठुकरा दिया है। यह डील $23 बिलियन (करीब 1922 अरब रुपये) की थी। दोनों कंपनियों के बीच इस डील पर बातचीत समाप्त हो गई है, जो अमेरिकी टेक दिग्गज का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण हो सकता था।

ये भी पढ़ें: Nokia बनाने वाली कंपनी भारत में लॉन्च करेगी अपना पहला स्मार्टफोन, खुद से कर सकेंगे रिपेयर, जानें फीचर्स

जानें साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप ने क्या कहा

साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप विज के सीईओ असफ रैपापोर्ट ने कहा कि कंपनी अब इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग पर फोकस करेगी, जैसा कि हमने पहले योजना बनाई थी। हमारा टारगेट 1 बिलियन डॉलर का वार्षिक आवर्ती राजस्व हासिल करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रपोजल को ना कहना कठिन है। लेकिन हमारी टीम के साथ, मुझे यह विकल्प चुनने में आत्मविश्वास महसूस होता है।

End Of Feed