सरकारी एजेंसी NAL पर हैकर्स ग्रुप का हमला! डेटा लीक करने की दी धमकी

Cyberattack On India National Aerospace Lab: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स ग्रुप ने डेटा को पब्लिक करने की धमकी दी है और फिरौती की मांग की है। लॉकबिट के बिजनेस मॉडल को रैनसमवेयर-ए-ए-सर्विस के रूप में जाना जाता है। यह अपने दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर को अन्य हैकर्स को बेचता है।

Cyberattack

Cyberattack On India National Aerospace Lab: देश के सबसे बड़े एयरोस्पेस अनुसंधान संस्थान नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) पर कथित तौर पर कुख्यात रैंसमवेयर ग्रुप लॉकबिट का हमला हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स ग्रुप ने डेटा को पब्लिक करने की धमकी दी है और फिरौती की मांग की है। हैकर्स ने हैकिंग के सबूत के तौर पर गोपनीय पत्र, एक कर्मचारी का पासपोर्ट और अन्य आंतरिक दस्तावेजों सहित आठ कथित चोरी किए गए दस्तावेज पोस्ट किए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हैकर्स ने दी धमकी

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकबिट ने NALको अपनी डार्क वेब लीक साइट में जोड़ा है और फिरौती का भुगतान नहीं करने पर एजेंसी के डेटा को पब्लिक करने की धमकी दी है। बता दें कि लॉकबिट के बिजनेस मॉडल को रैनसमवेयर-ए-ए-सर्विस के रूप में जाना जाता है। यह अपने दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर को अन्य हैकर्स को बेचता है, जो साइबर हमलों को अंजाम देते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed