लाइफ को फिट और आसान बनाने के लिए आए 4 नए प्रोडक्ट, जानें इनके बारे में
Just Corseca 4 New Products: डैमसन टेक्नोलॉजी के एमडी रितेश गोयनका ने कहा कि इनोवेशन और परफॉर्मेंस हमारे प्रोडक्ट्स की खासियत है। नए उत्पादों में भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यहां बेहतरीन क्वालिटी का ऑडियो, फास्ट चार्जिंग की सुविधा और लेटेस्ट वेयरेबल्स ग्राहकों को मिले हैं।
ऑडियो और टेक के लिए पॉपुलर ब्रांड जस्ट कॉर्सेका ने कई नए प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किए हैं।
- जस्ट कॉर्सेका के 4 नए प्रोडक्ट लॉन्च
- साउंड शैक प्रो साउंडबार जेएसटी618
- 2 नई स्मार्टवॉच और पावरबैंक भी पेश
Just Corseca 4 New Products: ऑडियो और टेक के लिए पॉपुलर ब्रांड जस्ट कॉर्सेका ने कई नए प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने चार नए प्रोडक्ट - साउंड शैक प्रो साउंडबार, स्कायवोल्ट पावर बैंक जेएसटी514, स्प्रिंट प्रो स्मार्टवॉच जेएसटी716 और स्प्रिंट स्मार्टवॉच जेएसटी710 पेश किए हैं। इसे लेकर डैमसन टेक्नोलॉजी के एमडी रितेश गोयनका ने कहा कि इनोवेशन और परफॉर्मेंस हमारे प्रोडक्ट्स की खासियत है। नए उत्पादों में भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यहां बेहतरीन क्वालिटी का ऑडियो, फास्ट चार्जिंग की सुविधा और लेटेस्ट वेयरेबल्स ग्राहकों को मिले हैं।
साउंड शैक प्रो साउंडबार जेएसटी618
साउंड शैक प्रो साउंडबार को दमदार और बेहतरीन क्वालिटी का ऑडियो देने के लिए तैयार किया गया है। ये 40 वाट का स्पीकर है जो एक कमरे में बढ़िया साउंड देने के लिए पर्याप्त है। इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी, टीएफ कार्ड और सीओएक्स पेयरिंग मिलती है। इसके साथ इनबिल्ट सबवूफर मिला है जो दमदार बास देता है। इसकी कीमत 11,990 रुपये है।
स्कायवोल्ट पावर बैंक
स्कायवोल्ट नाम का ये पावरबैंक सफर के दौरान बहुत काम आता है। ये 20,000 एमएएच क्षमता वाला पावरबैंक है जो फास्ट चार्जिंग से मोबाइल को तेजी से चार्ज करता है। ये टाइप सी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट करता है जिससे गैजेट्स की बड़ी रेंज चार्ज की जा सकती है। स्कायवोल्ट पावर बैंक जेएसटी514 की कीमत 3,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें : दिखने में कैमरा लेकिन बड़े काम का है यह छोटू डिवाइस, 1,699 रुपये है कीमत, जानें खासियत
स्प्रिंट प्रो स्मार्टवॉच जेएसटी716
अगर नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है तो स्प्रिंट प्रो स्मार्टवॉच जेएसटी716 एक दमदार विकल्प है। हेल्थ एंड कनेक्टिविटी फीचर्स वाली ये घड़ी एमोलेड डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग से लोडेड है। इसमें कई मोड्स, हार्टरेट मॉनिटरिंग और वॉटर रेजिस्टेंस के साथ रियर टाइम फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।
स्प्रिंट स्मार्टवॉच जेएसटी710
इस स्मार्टवॉच के साथ भी फिट रहने में आपको बहुत मदद मिलती है। इसके साथ एसपी02 और हार्टरेट मॉनिटरिंग, कई स्पोर्ट्स मोड्स, ब्लूटूथ कॉलिंग, एलईडी डिस्प्ले, ब्रीदिंग एक्सरसाइज फंक्शन और कई फीचर्स मिलते हैं। लुक और स्टाइल में भी ये स्मार्टवॉट हाइटेक है जो नई पीढ़ी के ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। इसकी कीमत 4,990 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
SmartPhone Issues: क्या स्मार्टफोन से जल्दी आता है बुढ़ापा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत, क्या है पूरा मामला
Google Maps: अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर
धड़ाम से गिरे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन के दाम, कहीं निकल न जाए ऑफर
दिखने में कैमरा लेकिन बड़े काम का है यह छोटू डिवाइस, 1,699 रुपये है कीमत, जानें खासियत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited