एंड्रॉयड यूजर्स सावधान! बैंक अकाउंट खाली कर सकता है नया स्कैम मैलवेयर, तुरंत करें ये काम
Dangerous Scam Malware Alert: रिपोर्ट में कहा गया है, ''मैलवेयर डेवलपर्स बिजली बिल भुगतान, अस्पताल की नियुक्तियां और कूरियर पैकेज बुकिंग जैसे सिनेरियो के लिए फिशिंग पेज बनाते हैं, जिनमें स्कैन करना आसान होता है। यानी इस स्कैम मैलवेयर का इस्तेमाल स्कैम के लिए किया जा सकता है।
Scam Malware Alert
ये भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने AC यूजर्स के लिए बताया गजब का जुगाड़, इस ट्रिक से बचेगा खूब सारा पानी
तीन स्टेप में डेवलप हुआ मैलवेयर
McAfee की मोबाइल रिसर्च टीम ने इस स्कैम मैलवेयर की जानकारी दी है। रिसर्चर्स द्वारा दिए गए डेटा के अनुसार, पहला डेवलपमेंट स्टेप मार्च 2023 से जुलाई 2023 तक रहा है, जिसके दौरान हर महीने कुछ एप्लिकेशन बनाए गए थे। दूसरा डेवलपमेंट स्टेप, अगस्त 2023 से अक्टूबर 2023 तक है, इस दौरान हर महीने दर्जनों एप्लिकेशन बनाए गए। वहीं तीसरा डेवलपमेंट स्टेप, सितंबर 2023 से वर्तमान तक है, इस दौरान हर महीने सैकड़ों एप्लिकेशन बनाए गए।
क्यों खतरनाक है स्कैम मैलवेयर
रिपोर्ट में कहा गया है, ''मैलवेयर डेवलपर्स बिजली बिल भुगतान, अस्पताल की नियुक्तियां और कूरियर पैकेज बुकिंग जैसे सिनेरियो के लिए फिशिंग पेज बनाते हैं, जिनमें स्कैन करना आसान होता है। यानी इस स्कैम मैलवेयर का इस्तेमाल स्कैम के लिए किया जा सकता है। डेवलपर्स अलग-अलग फिशिंग पेज लोड करने के लिए अलग-अलग एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, जो अंततः स्कैमर्स को बेच दिए जाते हैं।
खतरनाक है स्कैम का तरीका
McAfee के डेटा के अनुसार, इन दुर्भावनापूर्ण एप्लिकेशन में 100 से अधिक अद्वितीय फिशिंग URL और 100 से अधिक अद्वितीय C2 URL बनाए गए हैं। इसका मतलब है कि प्रत्येक स्कैमर्स स्वतंत्र रूप से स्कैम की गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर न केवल फिशिंग वेब पेजों के माध्यम से पीड़ितों के बैंक अकाउंट खाली कर सकता है बल्कि, पीड़ित के डिवाइस के एसएमएस भी चुरा सकता है।
ऐसे रहें सावधान
- केवल आधिकारिक स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से भी ऐप डाउनलोड करने से बचें।
- इंटरनेट चलाने के दौरान सावधान रहें और किसी भी पॉपअप पर क्लिक करने से बचें।
- ईमेल या मैसेज में मिले लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- अपने डिवाइस को अपडेट करके रखें और बैंकिंग ऐप्स के साथ मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited