AI एंकर वाला पहला सरकारी चैनल होगा डीडी किसान, एआई कृष और एआई भूमि होंगे लॉन्च

AI Anchors Krish and Bhoomi: यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंकर देश और दुनिया में कृषि अनुसंधान के बारे में लोगों को नई जानकारी उपलब्‍ध कराएगा। वह मंडियों के रुझानों, मौसम संबंधी अपडेट के साथ लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी देगा।

artificial intelligence

AI Anchors Krish and Bhoomi: दूरदर्शन किसान अपने 9 साल पूरे होने पर 26 मई (रविवार) को एआई कृष और एआई भूमि नाम से दो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंकर लॉन्च करेगा। डीडी किसान (DD Kisan) दो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंकर- एआई कृष और एआई भूमि लॉन्च करने वाला पहला सरकारी टीवी चैनल बन जाएगा।

क्या है AI एंकर की खासियत?

मंत्रालय ने बताया, “एआई एंकर एक कंप्यूटर है, जो इंसान की तरह काम कर सकता है। उनके पास 50 अलग-अलग भाषाओं में बोलने की क्षमता है और वह 24 घंटे और 365 दिन बिना रुके समाचार पढ़ सकता है।''

End Of Feed