Upcoming Smartphone: खत्म हुआ इंतजार! आ गई दिसंबर में लॉन्च होने वाले धाकड़ फोन की लिस्ट, बिना चूके तुरंत मार लें नजर

Upcoming phone December 2024: iQOO 13 को 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन को AnTuTu पर 3 मिलियन से ज्यादा स्कोर मिले हैं। iQOO ने पुष्टि की है कि फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी दी जाएगी।

अपकमिंग फोन

Upcoming phone December 2024: नवंबर केा महीना गजब के फोन लॉन्चिंग वाला रहा। इस महीने की शुरुआत Snapdragon 8 Elite से लैस Realme GT 7 Pro के लॉन्चिंग के साथ हुई। ऐसे में नवंबर की तरह दिसंबर महीने में भी भारत में कई नए डिवाइस लॉन्च होने वाले हैं। इसमें फ्लैगशिप लॉन्च के अलावा, आने वाले महीने में Tecno के कुछ फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं, जबकि Poco भी एक नया स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रहा है। तो चलिए बिना किसी देरी के दिसंबर 2024 में लॉन्च होने वाले टॉप स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

Upcoming smartphone launches in December 2024: दिसंबर 2024 में लॉन्च होने वाले अपकमिंग स्मार्टफोन

Upcoming iQOO Smartphone: आईक्यूओओ 13

1. iQOO 13 कब होगा लॉन्च?

iQOO 13 को 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP 3x टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP का शूटर हो सकता है।

2) विवो X200 सीरीज

वीवो ने अभी तक एक्स200 सीरीज की लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन वह जिस तरह इस प्रमोट कर रहा उससे लगता है कि यह भारत में लॉन्च के ज्यादा दूर नहीं है। चीन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो, iQOO 13 में 6.82-इंच 2K+ 144Hz BOE Q10 LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स और वेरिएबल रिफ्रेश रेट होगी।

End Of Feed