Security Tips: दिल्ली मेयर का फेसबुक अकाउंट हैक, इन गलतियों से आप भी हो सकते हैं हैकिंग के शिकार

Delhi Mayor Facebook account hacked: डिजिटल वर्ल्ड में अकाउंट हैकिंग के मामले पहले भी सामने आए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पर्सनल और संवेदनशील डेटा होने के कारण इसे सुरक्षित रखना जरूरी है। यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप हैकिंग से बच सकते हैं।

Delhi Mayor Facebook account hacked

Delhi Mayor Facebook account hacked: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट पर फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रही हूं, इसे हैक कर लिया गया है। हम इसे यथाशीघ्र बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर मेरे फेसबुक पेज के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके प्रति सचेत रहें। गौरतलब है कि डिजिटल वर्ल्ड में अकाउंट हैकिंग के मामले पहले भी सामने आए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पर्सनल और संवेदनशील डेटा होने के कारण इसे सुरक्षित रखना जरूरी है। यहां हम कुछ उपाय बता रहे हैं जो आपको हैकिंग से बचने में मदद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं।

टिप्स-1 पासवर्ड बदलें

अगर आपको लग रहा है कि आपका अकाउंट कोई और एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें। फेसबुक लॉगिन पेज पर जाएं और "Forgot Password" या "पासवर्ड भूल गए" ऑप्शन का उपयोग करें। फिर आपको नए पासवर्ड के साथ इसे रीसेट करना है।

End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed