ये क्या! इस लड़के ने खरीद लिया JioHotstar डोमेन, बदले में अंबानी से मांगी ये 'खास चीज'

JioHotstar Domain: अगस्त 2024 में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने डिज्नी स्टार और RIL के वायाकॉम 18 के बीच प्रस्तावित मर्जर को मंजूरी दे दी, जिससे भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। मर्जर से पहले ही ऐप डेवलपर ने इसका डोमेन खरीद लिया है।

JioHotstar Domain

JioHotstar Domain: दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मर्जर से पहले ही JioHotstar डोमेन को खरीद लिया है। इस सख्स न सिर्फ "जियोहॉटस्टार" नाम का डोमेन खरीदा बल्कि इसके बाद रिलायंस कंपनी को एक ओपन लेटर भी लिखा है, जिसमें डोमेन देने के बदले अनोखी मांग रखी है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मर्जर की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं। जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार यूजरबेस के मामले में देश के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म में से एक हैं। ऐसे में यदि दोनों कंपनियों का मर्जर होता है तो जियोहॉटस्टार देश की सबसे बड़ी ओटीटी कंपनी बन जाएगी। लेकिन इस मर्जन के लिए डोमेन में दिल्ली के एक लड़ने ने मुश्किल खड़ी कर दी है। क्योंकि उसने जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मर्जर से पहले ही "जियोहॉटस्टार" नाम का डोमेन खरीद लिया है।

जियो के सामने रखी ये मांग

ऐप डेवलपर ने एक ओपन लेटर लिखा है, जो आपको www.jiohotstar.com वेबसाइट ओपन करते ही नजर आ जाएगा। इस लेटर में लिखा है कि जियो हॉटस्टार वेबसाइट डोमेन नाम को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) या वायकॉम 18 को फ्री में देने तैयार है लेकिन उन्हें उसकी एक मांग माननी होगी।

End Of Feed