AI को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही बड़ी बात, इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर भी दिया सुझाव
Jyotiraditya Scindia On AI: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "मानक महज टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से कहीं अधिक हैं।" उन्होंने इवोवेशन और इंटरोऑपरेबिलिटी में इसके महत्व पर जोर दिया और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि एआई और टेक्नोलॉजी को सुरक्षित तरीके से तैनात किया जाए।
Telecom Minister scindia (image-PIB India)
Jyotiraditya Scindia On AI: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेजोड़ अनुकूलता और सटीकता को सक्षम बना रही है, लेकिन इसका उपयोग नैतिक विचारों और मजबूत नियामक ढांचे से निर्देशित होना चाहिए। उन्होंने इंटरनेट ऑफ थिंग्स को लेकर भी सुझाव दिया।
एआई और IoT पर क्या बोले सिंधिया
आईटीयूडब्ल्यूटीएसए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोर देकर कहा कि एआई और ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) का नियमन "बाद में सोचा हुआ" नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि गोपनीयता और पूर्वाग्रह की चिंताओं को दूर किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये टेक्नोलॉजी "अच्छाई के लिए शक्ति" के रूप में काम करें।
ये भी पढे़ें: 'इंसान बनने की कोशिश करना सबसे कठिन', टेस्ला ह्यूमनॉइड ऑप्टिमस रोबोट ने क्यों कही ये बात
एआई को सही रेगुलेशन की जरूरत
मंत्री ने कहा कि एआई सूचना के भंडारण और प्रसंस्करण के तरीके को नया आकार दे रहा है, साथ ही यह कंपनियों और व्यक्तियों को अद्वितीय चपलता, सटीकता और मापनीयता प्रदान करके सक्षम बना रहा है। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल परिदृश्य और टेक्नोलॉजी की तैनाती को "नैतिक विचारों और मजबूत नियामक ढांचे द्वारा निर्देशित" किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: iPhone 16 खरीदने से पहले देखें ये 5 स्मार्टफोन, नहीं होगा अफसोस
उन्होंने कहा, "मानक महज टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से कहीं अधिक हैं।" उन्होंने इवोवेशन और इंटरोऑपरेबिलिटी में इसके महत्व पर जोर दिया और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि एआई और टेक्नोलॉजी को सुरक्षित तरीके से तैनात किया जाए।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited