Digit Zero1 Awards 2024 में एक्सीलेंस कंज्यूमर टेक और इनोवेशन हुए सम्मानित, ये रहे बेस्ट प्रोडक्ट

Digit Zero1 Awards 2024: कंज्यूमर्स टेक्नोलॉजी में दो दशकों से अधिक की एक्सपर्टीज और लीडरशिप के साथ, डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 को इंडस्ट्री के एकमात्र परफॉर्मेंस बेस्ड अवार्ड के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में एक्सीलेंस यानी बेस्ट को पहचानने का काम करता है। इस इवेंट में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी शामिल हुए।

Digit Zero1 Awards 2024

Digit Zero1 Awards 2024

Digit Zero1 Awards 2024: भारत के प्रीमियम ब्रॉडकास्ट और डिजिटल नेटवर्क टाइम्स नेटवर्क ने नई दिल्ली में डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 की मेजबानी की। इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में प्रगति का जश्न मनाते हुए इंडस्ट्री लीडर्स ने 3 कैटेगरी (डिजिट जीरो1 अवार्ड, डिजिट बेस्ट बाय अवार्ड और डिजिट पॉपुलर चॉइस अवार्ड) में 71 विजेताओं को सम्मानित किया। कंज्यूमर्स टेक्नोलॉजी में दो दशकों से अधिक की एक्सपर्टीज और लीडरशिप के साथ, डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 को इंडस्ट्री के एकमात्र परफॉर्मेंस बेस्ड अवार्ड के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में एक्सीलेंस यानी बेस्ट को पहचानने का काम करता है। इस इवेंट में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: भारत में इतनी होगी Samsung S25 सीरीज की कीमत, जानें कब होगी लॉन्चिंग

डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 में विशेष संबोधन देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “कई वर्षों की निष्क्रियता और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चैन और इनोवेशन डिस्कसन से लगभग अनुपस्थित रहने के बाद भारत ने पिछले 4-5 वर्षों में बहुत महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है। एक दशक पहले, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में घरेलू ब्रांडों का दबदबा था, जो प्रोडक्ट को बाहर डिजाइन करवाते थे और चीन में बनाते थे। पिछले 3-4 वर्षों में, हम न केवल ग्लोबल और भारतीय ब्रांडों का यहां निर्माण होते देख रहे हैं, बल्कि यहां डिजाइन भी किए जा रहे हैं। वैल्यू चैन- डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग में यह बदलाव भारत सरकार द्वारा इंपोर्ट सब्सीट्यूशनल फ्रेमवर्क आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ने से संभव हुआ है। देखने लायक तीन महत्वपूर्ण ट्रेन्ड हैं, डिजिटलीकरण, क्योंकि प्रोडक्ट स्मार्ट, कनेक्टेड होते जा रहे हैं और AI के साथ, और भी स्मार्ट कनेक्टेड प्रोडक्ट बन रहे हैं लोकल एआई में एडवांसमेंट और एनवीडिया जैसी कंपनियों की अभूतपूर्व चिप आर्किटेक्चर एक बार में होने वाले बदलाव को बढ़ावा दे रही है, जो ऑटोमोटिव, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में विरासत आर्किटेक्चर को नए परिवर्तनकारी प्लेटफार्म के साथ बदल रही है जो इलेक्ट्रॉनिक्स इनोवेशन को फिर से परिभाषित करते हैं।"

इस कार्यक्रम में बोलते हुए, टाइम्स नेटवर्क के सीओओ और डिजिटल-प्रेसिडेंट रोहित चड्डा ने कहा, " डिजिट भारत में सबसे प्रामाणिक प्रोडक्ट रिव्यू और रेटिंग प्रदान करता है, जिससे पाठकों और उपभोक्ताओं को अपनी तकनीकी खरीदारी के बारे में आसानी से निर्णय लेने में मदद मिलती है। 2024 में, डिजिट ने अपने प्लेटफार्म्स के माध्यम से 200 करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा प्रदान की, जो हमारे प्रोडक्ट रिव्यू और टेस्टिंग प्रोसेस में उपभोक्ताओं के विश्वास को दिखाता है। डिजिट नई दिल्ली में एक नई अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब के शुभारंभ के साथ ऑथेंटिक और ऑब्जेक्टिव प्रोडक्ट रिव्यू के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम आगे ले जाएगा। लेटेस्ट इनोवेशन से लैस, यह लैब एक सटीक टेस्टिंग मेथोडोलॉजी (प्रणाली) का उपयोग करके डिजिट की डिवाइस टेस्टिंग क्षमताओं को घरेलू उपकरणों (होम अप्लाइंसेस) जैसी नई प्रोडक्ट कैटेगरी तक बढ़ाएगा, जो सटीक और व्यापक मूल्यांकन प्रदान करेगी।"

"डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024" के विजेताओं की लिस्ट
कैटेगरीअवार्ड टाइटलविजेता
डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024प्रीमियम / फ्लैगशिप (50k से ज़्यादा)iQOO 12
हाईएंड (35k - 50k)हाईएंड (35k - 50k)
मिड-रेंज स्मार्टफोन (20k - 35k)रियलमी GT 6T
बजट स्मार्टफोन (20k से कम)रियलमी नार्जो 70 टर्बो
30k से कम कीमत वाला कैमरा फोनवीवो V40E
कैमरा फोन (कोई बजट नहीं)वीवो X100 प्रो
बेस्ट बैटरी फोन (कोई बजट नहीं)iPhone 16 प्रो मैक्स
बेस्ट डिस्प्ले फोन (कोई बजट नहीं)पिक्सल 9 प्रो XL
गेमिंग स्मार्टफोन (कोई बजट नहीं)iQOO 12
फोल्डेबल फोन (फ्लिप और फोल्ड)वीवो एक्स फोल्ड3 प्रो
एआई स्मार्टफोनसैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
टैबलेटसैमसंग गैलेक्सी टैब एस10 अल्ट्रा
गेमिंग लैपटॉप (2.50 लाख से कम)MSI रेडर 18 HX A14V
गेमिंग लैपटॉप (151-250 हजार)लेनोवो लीजन प्रो 5i
गेमिंग लैपटॉप (81-150 हजार)एसर प्रीडेटर हेलिओस नियो 16
गेमिंग लैपटॉप (60-80 हजार)गीगाबाइट G5
मेनस्ट्रीम लैपटॉप (50-70 हजार)इनफिनिक्स जीरोबुक अल्ट्रा
मेनस्ट्रीम लैपटॉप (40-50 हजार)ऑनर मैजिकबुक X14 प्रो
क्रिएटर लैपटॉपलेनोवो योगा प्रो 9i
प्रीमियम थिन और लाइट लैपटॉपASUS Zenbook S14 OLED (2024)
ब्लूटूथ स्पीकरबीट्स पिल
वायरलेस हेडफोनसोनोस ऐस
प्रीमियम ट्रूली वायरलेस ईयरफोनसेनेहेसर मोमेंटम 4 TWS
मिड-रेंज ट्रूली वायरलेस ईयरफोनवनप्लस बड्स 3
बजट ट्रूली वायरलेस ईयरफोनcmf बड्स प्रो 2
वायर्ड हेडफोनसोनी MDR-M1
डेस्कटॉप प्रोसेसरAMD Ryzen 7 9800X3D
NVMe SSDWD SN850P 8 TB
एक्सटर्नल SSDकिंग्स्टन XS1000
ग्राफिक्स कार्डZOTAC RTX 4080 सुपर
स्मार्टवॉचApple वॉच सीरीज 10
बेस्ट OLED टीवीLG OLED evo AI G4 55-इंच 4K स्मार्ट टीवी
बेस्ट मिनी LED टीवीSony Bravia 9
कैटेगरीअवार्ड टाइटलविजेता
बेस्ट बाय कैटेगरीप्रीमियम / फ्लैगशिप (50 हजार से ज्यादा)Vivo X100 Pro
हाईएंड (35k - 50k)OnePlus 12R
मिड-रेंज स्मार्टफोन (20k -35k)POCO F6
बजट स्मार्टफोन (20k से कम)CMF फोन 1
30,000 रुपये से कम कीमत वाला कैमरा फोनMotorola Edge 50 Fusion
कैमरा फोन (कोई बजट नहीं)Vivo X100 Pro
बेस्ट बैटरी फोन (कोई बजट नहीं)मोटोरोला G64
बेस्ट डिस्प्ले वाला फोन (कोई बजट नहीं)Realme GT6
गेमिंग स्मार्टफोन (कोई बजट नहीं)iQOO 12
फोल्डेबल फोन (फ्लिप और फोल्ड)वीवो एक्स फोल्ड3 प्रो
AI स्मार्टफोनवनप्लस नॉर्ड 4
टैबलेटरेडमी पैड प्रो 5G
गेमिंग लैपटॉप (कीमत 250K+ से ज्यादा नहीं)एसर प्रीडेटर हेलिओस 16
गेमिंग लैपटॉप (151K - 250K)लेनोवो लीजन प्रो 5i
गेमिंग लैपटॉप (81K - 150K)लेनोवो LOQ 16
गेमिंग लैपटॉप (60K - 80K से कम)MSI साइबॉर्ग 15
मेनस्ट्रीम लैपटॉप (50-70K)लेनोवो आइडियापैड स्लिम 5i
मेनस्ट्रीम लैपटॉप (40-50K)इनफिनिक्स INBook Y4 मैक्स
क्रिएटर लैपटॉपगीगाबाइट एयरो 14 OLED
प्रीमियम स्लिम और लाइट लैपटॉपइनफिनिक्स इनबुक एयर प्रो+
ब्लूटूथ स्पीकरसोनी अल्ट फील्ड 7
वायरलेस हेडफोनसेनहाइजर एक्सेंटम प्लस
सेनहाइजर एक्सेंटम प्लसगूगल पिक्सल बड्स प्रो 2
मिड-रेंज ट्रूली वायरलेस ईयरफोननथिंग ईयर (ए)
बजट ट्रूली वायरलेस ईयरफोनसोनी WF-C510
वायर्ड ईयरफोनसेनहाइजर HD490 प्रो
डेस्कटॉप प्रोसेसर-AMD Ryzen 5 9600X
NVMe SSDकिंग्स्टन NV3
एक्सटर्नल SSD-किंगस्टन XS1000
ग्राफिक्स कार्डAMD RX 7600
स्मार्टवॉच (कीमत पर कोई रोक नहीं)Apple Watch Series 10
बेस्ट OLED TVLG OLED evo AI G4 55-इंच 4K स्मार्ट TV
बेस्ट मिनी LED TVSamsung 65-इंच Neo QLED 8K QN800D स्मार्ट AI TV

पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में इन प्रोडक्ट को मिला अवार्ड

कैटेगरीअवार्ड टाइटलविजेता
पॉपुलर चॉइससबसे भरोसेमंद ReCommerce ब्रांडBudli
इनोवेटिव ऑडियो प्रोडक्ट ऑफ द ईयरJBL
मिड-रेंज स्मार्टफोन (20k -35k)Redmi Note 13 Pro+
बेस्ट क्रिएटर लैपटॉपHP Omen Transcend 14
बेस्ट फोल्डेबल फोनSamsung Galaxy Z Fold6

टेक इवेंट को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 में एक एक्सक्लूसिव SKOAR गेमिंग एरिना की सुविधा दी गई, जिससे उपस्थित लोगों को ईस्पोर्ट्स की दुनिया में डूबने का मौका मिला। डिजिट के गेमिंग ब्रांड, SKOAR ने SKOAR! कॉलेज चैंपियनशिप 2024 की सफलतापूर्वक मेजबानी की, जिसमें 100 से अधिक कॉलेजों ने भाग लिया। अगले चरण में इस पहल को महत्वाकांक्षी 1,000 कॉलेजों तक बढ़ाया जाएगा, जिससे SCGC देश में कॉलेज स्तर के ई-स्पोर्ट्स के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन जाएगा। इस इवेंट में भारत के तकनीकी दूरदर्शी लोगों का जश्न मनाया गया और देश के तकनीकी भविष्य को आकार देने वाली अभूतपूर्व प्रगति पर प्रकाश डाला गया, जिससे निरंतर इनोवेशन और ग्रोथ के लिए मंच तैयार हुआ। अधिक जानकारी के लिए आप www.digit.in या www.timesnetwork.in पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited