Digit Zero1 Awards 2024 में एक्सीलेंस कंज्यूमर टेक और इनोवेशन हुए सम्मानित, ये रहे बेस्ट प्रोडक्ट

Digit Zero1 Awards 2024: कंज्यूमर्स टेक्नोलॉजी में दो दशकों से अधिक की एक्सपर्टीज और लीडरशिप के साथ, डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 को इंडस्ट्री के एकमात्र परफॉर्मेंस बेस्ड अवार्ड के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में एक्सीलेंस यानी बेस्ट को पहचानने का काम करता है। इस इवेंट में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी शामिल हुए।

Digit Zero1 Awards 2024

Digit Zero1 Awards 2024: भारत के प्रीमियम ब्रॉडकास्ट और डिजिटल नेटवर्क टाइम्स नेटवर्क ने नई दिल्ली में डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 की मेजबानी की। इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में प्रगति का जश्न मनाते हुए इंडस्ट्री लीडर्स ने 3 कैटेगरी (डिजिट जीरो1 अवार्ड, डिजिट बेस्ट बाय अवार्ड और डिजिट पॉपुलर चॉइस अवार्ड) में 71 विजेताओं को सम्मानित किया। कंज्यूमर्स टेक्नोलॉजी में दो दशकों से अधिक की एक्सपर्टीज और लीडरशिप के साथ, डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 को इंडस्ट्री के एकमात्र परफॉर्मेंस बेस्ड अवार्ड के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में एक्सीलेंस यानी बेस्ट को पहचानने का काम करता है। इस इवेंट में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी शामिल हुए।

डिजिट जीरो1 अवार्ड्स 2024 में विशेष संबोधन देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “कई वर्षों की निष्क्रियता और वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चैन और इनोवेशन डिस्कसन से लगभग अनुपस्थित रहने के बाद भारत ने पिछले 4-5 वर्षों में बहुत महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है। एक दशक पहले, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में घरेलू ब्रांडों का दबदबा था, जो प्रोडक्ट को बाहर डिजाइन करवाते थे और चीन में बनाते थे। पिछले 3-4 वर्षों में, हम न केवल ग्लोबल और भारतीय ब्रांडों का यहां निर्माण होते देख रहे हैं, बल्कि यहां डिजाइन भी किए जा रहे हैं। वैल्यू चैन- डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग में यह बदलाव भारत सरकार द्वारा इंपोर्ट सब्सीट्यूशनल फ्रेमवर्क आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ने से संभव हुआ है। देखने लायक तीन महत्वपूर्ण ट्रेन्ड हैं, डिजिटलीकरण, क्योंकि प्रोडक्ट स्मार्ट, कनेक्टेड होते जा रहे हैं और AI के साथ, और भी स्मार्ट कनेक्टेड प्रोडक्ट बन रहे हैं लोकल एआई में एडवांसमेंट और एनवीडिया जैसी कंपनियों की अभूतपूर्व चिप आर्किटेक्चर एक बार में होने वाले बदलाव को बढ़ावा दे रही है, जो ऑटोमोटिव, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में विरासत आर्किटेक्चर को नए परिवर्तनकारी प्लेटफार्म के साथ बदल रही है जो इलेक्ट्रॉनिक्स इनोवेशन को फिर से परिभाषित करते हैं।"

End Of Feed