शहरी क्षेत्रों में टेलीकॉम सर्विस के लिए खर्च होगी ‘डिजिटल भारत निधि', किफायती और सुरक्षित होगी सर्विस

Digital Bharat Nidhi: ‘डिजिटल भारत निधि’ को पहले यूनिवर्सल सर्विसेज ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के नाम से पहचाना जाता था, जो पहले केवल ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नेटवर्क शुरू करने में सहायता करता था। लेकिन अब इसे शहरी क्षेत्रों में टेलीकॉम सर्विस के विस्तार के साथ जोड़ा गया है।

telecom services

Digital Bharat Nidhi: ‘डिजिटल भारत निधि’ अब शहरी क्षेत्रों में टेलीकॉम सर्विस के प्रावधान को अतिरिक्त बेंचमार्क के साथ समर्थन देगी। इसमें ऐसी सर्विस को किफायती बनाना और उनकी सुरक्षा बढ़ाना शामिल है। आधिकारिक बयान में सोमवार को इस 80,000 करोड़ रुपये की डिजिटल भारत निधि के विस्तार की जानकारी दी गई।

डिजिटल भारत निधि

दूरसंचार अधिनियम 2023 के अंतर्गत इस योजना को पिछले सप्ताह अधिसूचित किया गया था। बयान में कहा गया, ‘‘डिजिटल भारत निधि के तहत आने वाले प्रोजेक्ट और स्कीम को नियमों में निर्धारित एक या अधिक मानदंडों को पूरा करना होगा। इनमें मोबाइल तथा ब्रॉडबैंड सर्विस सहित टेलीकॉम सर्विस के प्रावधान और टेलीकॉम सर्विस की आपूर्ति के लिए आवश्यक दूरसंचार उपकरण, दूरसंचार सुरक्षा को बढ़ाने, कम सुविधा वाले ग्रामीण, दूरदराज तथा शहरी क्षेत्रों में टेलीकॉम सर्विस की पहुंच और सामर्थ्य में सुधार लाने के लिए प्रोजेक्ट शामिल हैं। ’’

End Of Feed