OTT से मिले ज्यादा मौके, नए टैलेंट को भी हुआ फायदा, India Digital Fest में बोले मनोज वाजपेयी

India Digital Fest: कोविड के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता और बॉलीवुड की स्थिति पर अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि डिजिटल क्रांति ने एक्टर्स को अधिक से अधिक मौके दिए। सिनेमा के पास इतनी क्षमता नहीं थी कि इतने सारे टैलेंट को अपने में समाहित कर सके। लेकिन ओटीटी ने यह कर दिखाया।

इंडिया डिजिटल फेस्ट में अभिनेता मनोज वाजपेयी

India Digital Fest: डिजिटल इंडिया फेस्ट में कोविड के डिजिटल प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बरकरार रहने और उसके फायदे, नुकसान पर बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा कि डिजिटल से फायदा ही हुआ है। नुकसान कुछ भी नहीं हुआ है। सिनेमा के पास इतनी क्षमता नहीं थी कि इतने सारे टैलेंट को अपने में समाहित कर सके। जिसके कारण सिनेमा टैलेंट को मौका नहीं दे पा रहा था। वहां चार पांच डिपार्टमेंट में टैलेंट थे और वह उन्हीं पर भरोसा कर रहा था। एक फिक्स फॉर्मूला बन गया था। इसको ले लो, उसको ले लो फिल्म चल जाएगी।

डिजिटल क्रांति से अधिकांश संख्या में टायलेंट को मिला मौका

डिजिटल क्रांति आने के बाद बेहतरीन कंटेंट के साथ अधिक से अधिक टैलेंट को मौका दिया गया। न सिर्फ एक्टर बल्कि हर डिपार्टमेंट के लोगों को मौका मिला। डिजिटल क्रांति आने से पहले यह संभव नहीं था। इस इंडस्ट्री में अप एंड डाउन देखने को मिलते हैं। लेकिन ओटीटी आने के बाद से न सिर्फ मुझे बल्कि अधिकांश संख्या में टैलेंट को मौका मिला। ओटीटी क्रांति की वजह से मुझे आज भी काम मिल रहा है। ओटीटी और स्मॉल स्क्रीन के प्रभाव पर उन्होंने कहा कि कोविड के बाद लोग थिएटर नहीं के बराबर जाते हैं। और यह सच्चाई है। अधिकांश परिवार सिनेमा हॉल में फिल्म देखने नहीं जाता है। इसका स्थान ओटीटी ने लिया है।

End Of Feed