T20 World Cup 2024 का मजा होगा दोगुना, पहली बार Dolby Vision में देख सकेंगे इंडिया-पाकिस्तान मैच

T20 World Cup 2024: आप फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर टी 20 वर्ल्ड कप का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, फ्री में आप 360P पर ही मैच देख सकेंगे। यदि आप हाई क्वालिटी में मैच देखना चाहते हैं तो आपको कम से कम 149 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। इस प्लान में यूजर्स मोबाइल स्क्रीन पर 720p वीडियो क्वालिटी में मैच देख सकेंगे।

Disney+ Hotstar

Image Credit: Disney+ Hotstar

T20 World Cup 2024: डिज्नी+ हॉटस्टार ने घोषणा की है कि अब भारतीय यूजर्स डॉल्बी विजन में लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीम कर सकेंगे। यानी अब आप T20 वर्ल्ड कप 2024 को डॉल्बी विजन में देख सकेंगे। कंपनी का कहना है कि डिज्नी+ हॉटस्टार दुनिया की पहली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो डॉल्बी विजन में लाइव क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग कर रही है।

Disney+ Hotstar: Dolby Vision में देख सकेंगे मैच

हालांकि, डिज्नी+ हॉटस्टार की डॉल्बी विजन में स्ट्रीमिंग सुविधा केवल प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। प्लेटफार्म ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से दर्शक "जीवंत रंग, शार्प कंट्रास्ट और हाई क्वालिटी डीटेल्स" का अनुभव कर पाएंगे। डिज्नी+ हॉटस्टार के इंजीनियरिंग हेड मुकुंद आचार्य ने कहा, "हमें अपने प्रीमियम-ओनली यूजर्स के लिए डॉल्बी विजन पेश करते हुए खुशी हो रही है, ताकि वे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 को अपनी स्क्रीन पर वैसा अनुभव कर सकें, जैसा पहले कभी नहीं किया गया।"

ये भी पढ़ें: 68W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 2024, जानें कीमत और फीचर्स

फ्री में ऐसे देखें T20 World Cup

आप फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर टी 20 वर्ल्ड कप का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, फ्री में आप 360P पर ही मैच देख सकेंगे। यदि आप हाई क्वालिटी में मैच देखना चाहते हैं तो आपको कम से कम 149 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। इस प्लान में यूजर्स मोबाइल स्क्रीन पर 720p वीडियो क्वालिटी में मैच देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: आप भी कार में करते हैं मोबाइल चार्ज, हो सकता है भारी नुकसान, जानें सही तरीका

Airtel का फ्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लान

एयरटेल ने भी फ्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार वाले प्लान को पेश किया है। इस प्लान की मदद से आप फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपये है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं 869 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी और 3359 रुपये में एक साल की वैलिडिटी मिलती है। तीनों प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार फ्री है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited