4GB या 8GB, आपके लिए कौन-सा फोन है बेस्ट, आज जान लीजिए सीक्रेट
4GB vs 8GB smartphone: स्मार्टफोन में 4GB या 8GB रैम होना चाहिए। यह सिलेक्शन आपकी जरूरतों, बजट और उपयोग के तरीके पर निर्भर करता है। यहां हम कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जो आपको सही रैम वाला स्मार्टफोन खरीदने में मदद करेंगी।
4GB Vs 8GB Ram SmartPhone
4GB Vs 8GB Phone: स्मार्टफोन खरीदते समय कितनी जीबी की रैम लेनी है, यह सवाल अक्सर हमारे दिमाग में आता है, खासतौर पर जब आप बजट फोन खरीदते हैं। फोन में 4GB या 8GB रैम का सिलेक्शन आपकी जरूरतों, बजट और उपयोग के तरीके पर निर्भर करता है। यहां हम आपको दोनों रैम ऑप्शन के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जो आपको सही फोन खरीदने में मदद कर सकता है।
बेसिक और मिड-लेवल यूजर्स
यदि आप अपने पेरेंट्स के लिए फोन खरीद रहे हैं या नॉर्मल इस्तेमाल के लिए फोन खरीद रहे हैं तो आप 4GB रैम ऑप्शन के साथ जा सकते हैं। क्योंकि यदि आप फोन का इस्तेमाल कॉल, मैसेजिंग, सोशल मीडिया, वीडियो देखने और हल्के गेम्स खेलने के लिए करते हैं, तो 4GB रैम पर्याप्त है। ऐसे में आपको 8GB के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
सिंगल-टास्किंग और मस्टी टास्किंग
4GB रैम वाले फोन एक समय में कुछ ऐप्स को बिना समस्या चलाने के लिए अच्छे होते हैं। लेकिन यदि आप मल्टी टास्किंग करते हैं तो आपको ज्यादा रैम वाला फोन खरीदना चाहिए।
बजट फ्रेंडली
यदि आप 8 से 10 हजार का स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो आप 4GB रैम के साथ ही जाएं। क्योंकि 8GB रैम के लिए आपको 1 से 2 हजार ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। जो कि आपका बजट खराब कर सकता है।
किसके लिए हैं 8GB रैम वाले फोन?
यदि आप मल्टी-टास्किंग, हेवी गेमिंग, फोटो/वीडियो एडिटिंग ऐप्स, या AR/VR का इस्तेमाल करते हैं, तो 8GB रैम वाले फोन बेहतर विकल्प हैं। क्यों 8GB रैम के साथ आप एक साथ कई ऐप्स को चला सकते हैं, लेकिन फोन को फास्ट बनाने में सिर्फ रैम ही काफी नहीं होती है। इसका प्रोसेसर भी दमदार होना चाहिए। ऐसे में यदि आपके फोन का प्रोसेसर उतना दमदार नहीं है या आप 10-15 हजार का फोन खरीद रहे हैं तो आप 4 या 6GB रैम वाला फोन खरीद सकते हैं। लेकिन 15 से 20 हजार या इससे ज्यादा के स्मार्टफोन में कम से कम 8GB रैम होना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
India Black Friday Sale: फ्लिप्कार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल आज होगी शुरू, इन डील्स पर रखें खास नजर
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited