क्या आप जानते हैं WhatsApp के ये 5 हिडन फीचर्स?
WhatsApp में कई ऐसे यूजफुल फीचर होते हैं, जिनकी जानकारी यूजर को नहीं होती है। ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

क्या आप जानते हैं WhatsApp के ये 5 हिडन फीचर्स? (Photo-UnSplash)
WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसके दुनियाभर में लाखों यूजर्स हैं। इस ऐप के जरिए कॉल, मैसेज, फाइल शेयरिंग और पेमेंट जैसे कई काम किए जा सकते हैं। ऐप के लगभग सभी फीचर्स लोगों को पता होते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं, जिनके बारे में सभी लोग नहीं जानते। हम यहां इन्हीं कुछ फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
ऐप लॉक
ऐप लॉक फीचर को सबसे पहले Apple ने iOS डिवाइसेज के लिए पेश किया था। इसकी मदद से यूजर्स वॉट्सऐप को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए फेस ID का या फोन लॉक करने के लिए इस्तेमाल होने वाले पासकोड का इस्तेमाल करना होता है। इस फीचर को बाद में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किया गया था। यहां फेस अनलॉक या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है।
संबंधित खबरें
टेक्स्ट फीचर
वॉटसऐप में यूजर्स स्पेशल कैरेक्टर्स के जरिए टेक्स्ट फॉन्ट को चेंज कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बात करें तो * (Asterix) सिंबल को किसी शब्द के पहले और आखिर लगाने पर लो शब्द बोल्ड हो जाता है। इसी तरह किसी शब्द के पहले और अंत में _ (Underscore) लगाने पर शब्द italics में चेंज हो जाता है।
पिन चैट्स
इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स अपने फेवरेट चैट को टॉप पर पिन कर सकते हैं। यूजर्स केवल तीन चैट्स को ही पिन कर सकते हैं। पिन करने के बाद इनमें आने वाले मैसेज आपको टॉप पर ही दिखाई देंगे। एंड्रॉयड में इसके लिए चैट को टैप कर होल्ड करन रखना होता है। फिर पिन का ऑप्शन दिखाई देता है। वहीं, iPhone में पिन करने के लिए उस चैट पर स्वाइप करना होता है।
डेटा एंड स्टोरेज
यूजर्स वॉट्सऐप में डेटा और स्टोरेज को ट्रैक कर सकते हैं। यूजर्स चेक कर सकते हैं कि उसने कितना डेटा यूज किया है। साथ ही यूजर्स ये भी देख सकते हैं कि उन्होंने किस कॉन्टैक्ट के साथ कितना डेटा शेयर किया है। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स से डेटा और स्टोरेज में जाना होता है।
कस्टम नोटिफिकेशन
कस्टम नोटिफिकेशन फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप नोटिफिकेशन को मैनेज कर पाते हैं। यूजर्स अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन साउंड सेट कर सकते हैं। इसके लिए कॉन्टैक्स के नेम पर टैप करना होता है और स्क्रोल डाउन कर कस्टम नोटिफिकेशन पर जाना होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

Bluetooth 6.1: आ गया ब्लूटूथ का नया वर्जन, अब मिलेगी पहले से ज्यादा प्राइवेसी और बैटरी बचत, जानें खास बातें

सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट से लेकर आधार कार्ड डाउनलोड करने तक, कई जरूरी काम करता है DigiLocker, यहां जानें इसके बारे में सबकुछ

Samsung Galaxy S25 Edge: कल लॉन्च होगा सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन, लाइव देख सकेंगे इवेंट, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा मॉनिटर, खासियत जान कहेंगे वाह!

Garena Free Fire MAX Redeem Codes May 11: आज के नए रिडीम कोड जारी, पाएं फ्री डायमंड्स और हथियार, जानें कैसे करें रिडीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited