SmartPhone Issues: क्या स्मार्टफोन से जल्दी आता है बुढ़ापा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

स्मार्टफोन अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। बिना स्मार्टफोन के जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। लेकिन हर चीज की तरह ही स्मार्टफोन के भी अपने साइड इफेक्ट्स हैं। लेकिन क्या स्मार्टफोन की वजह से बुढ़ापा जल्दी आ जाता है? हाल ही में हुई एक स्टडी में इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

क्या स्मार्टफोन से जल्दी आता है बुढ़ापा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Smartphone Issues: स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। बिना स्मार्टफोन के एक मिनट गुजारना भी हमें काफी भारी लगता है। पेमेंट से लेकर एंटरटेनमेंट तक रोजाना के अधिकतर कामों में अब हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन हर चीज की तरह ही स्मार्टफोन के साइड इफेक्ट्स होते हैं। स्मार्टफोन से निकलने वाली ब्लू लाइट की वजह से आंखें कमजोर होती हैं और मानसिक रूप से भी इसके बहुत से प्रभाव पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन का अधिक उपयोग करने से बुढ़ापा भी जल्दी आता है? स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि अत्यधिक इस्तेमाल से एजिंग की रफ्तार बढ़ती है और बुढ़ापा जल्दी आता है। आज हम आपको इसी स्टडी के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

द फ्रंटियर्स इन एजिंग नामक एक स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे किये गए हैं। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, लैपटॉप, टेलीविजन जैसे अनेक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाइट की वजह से मानव शरीर में मौजूद सेल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इस वजह से एजिंग की रफ्तार भी बढ़ जाती है जिस वजह से बुढ़ापा वक्त से पहले आ सकता है। इस स्टडी को लिखने वाले वरिष्ठ लेखकों में से एक, डॉक्टर जडविग गिबल्टोविज के मुताबिक विभिन्न डिवाइसेज से निकलने वाली ब्लू लाइट का प्रभाव स्किन से लेकर न्यूरोन्स तक पर पड़ता है। डॉक्टर जडविग ओरेगन यूनिवर्सिटी में इंटरैक्टिव बायोलॉजी के विभाग में प्रोफेसर हैं।

End Of Feed