डोनाल्ड ट्रंप का AI पर बड़ा दांव, आते ही लाए 500000000000 डॉलर का प्रोजेक्ट

Trump 500 billion US dollar AI initiative: ‘स्टारगेट’ नामक यह कंपनी, अमेरिकी डेटा केंद्रों में टेक कंपनियों के महत्वपूर्ण निवेश को दर्शाता है। ये तीनों कंपनियों ने इस उद्यम के लिए वित्तीय मदद करने की योजना बनाई है। अन्य निवेशक भी इसमें निवेश कर पाएंगे। इसकी शुरुआत टेक्सास में निर्माणाधीन 10 डेटा केंद्रों से होगी।

Donald Trump And Tech CEOs

Trump 500 billion US dollar AI initiative: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई कंपनी के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बुनियादी ढांचे में 500 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इसे ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी में बनाया जा रहा है।

स्टारगेट में होगा निवेश

‘स्टारगेट’ नामक यह कंपनी, अमेरिकी डेटा केंद्रों में टेक कंपनियों के महत्वपूर्ण निवेश को दर्शाता है। ये तीनों कंपनियों ने इस उद्यम के लिए वित्तीय मदद करने की योजना बनाई है। अन्य निवेशक भी इसमें निवेश कर पाएंगे। इसकी शुरुआत टेक्सास में निर्माणाधीन 10 डेटा केंद्रों से होगी।

ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ इसकी घोषणा की।

End Of Feed