इलेक्ट्रिसिटी KYC स्कैम रोकने के लिए सरकार का बड़ा एक्शन, बंद किए 392 मोबाइल हैंडसेट
KYC Scams: डीओटी की ओर से कहा गया कि नागरिकों की ओर से एसएमएस, व्हाट्सएप आदि के जरिए इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम की जानकारी दी गई थी। इसमें जालसाज ग्राहकों के मोबाइल फोन पर कंट्रोल हासिल कर लेते थे। डीओटी के संचार साथी पोर्टल पर मौजूद चक्षु रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस' पर नागरिक संदिग्ध फ्रॉड को रिपोर्ट कर सकते हैं।

KYC Scams
KYC Scams: केंद्र सरकार ने नागरिकों को इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसमें उन मोबाइल नंबरों को बंद कर दिया गया है, जिनके जरिए इस फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा था। एआई आधारित इस पोर्टल से खुलासा हुआ कि 392 हैंडसेट से लिंक 31,740 मोबाइल नंबरों के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। अब इन नंबरों को बंद किया जा रहा है।
चक्षु पोर्टल से हुआ स्कैम का खुलासा
दूरसंचार विभाग (डीओटी) की ओर से धोखाधड़ी की गतिविधियों की जांच करने के लिए चक्षु पोर्टल का इस्तेमाल किया गया और शुरुआत में करीब पांच संदिग्ध मोबाइल नंबर को खोजा गया। एआई आधारित इस पोर्टल से खुलासा हुआ कि 392 हैंडसेट से लिंक 31,740 मोबाइल नंबरों के जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Flip 6, कैमरा-बैटरी की जानकारी हुई लीक
392 हैंडसेट होंगे ब्लॉक
इसके बाद डीओटी की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया कि इन 392 हैंडसेट के आईएमईआई को ब्लॉक किया जाए। इनका इस्तेमाल साइबर क्राइम और वित्तीय धोखाधड़ी में हो रहा है। इसके अलावा टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों से कहा गया कि इन 31,740 मोबाइल नंबरों का दोबारा से री-वेरिफिकेशन किया जाए। अगर री-वेरिफिकेशन फेल होता है तो इन मोबाइल नंबरों को तुरंत बंद किया जाए और साथ ही इनसे जुड़े हैंडसेट को ब्लॉक करें।
ये भी पढ़ें: अब 2-3 दिन नहीं बल्कि 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा फोन, ये कंपनियां करेंगी सुपरफास्ट डिलीवरी
चक्षु रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस
डीओटी की ओर से कहा गया कि नागरिकों की ओर से एसएमएस, व्हाट्सएप आदि के जरिए इलेक्ट्रिसिटी केवाईसी अपडेट स्कैम की जानकारी दी गई थी। इसमें जालसाज ग्राहकों के मोबाइल फोन पर कंट्रोल हासिल कर लेते थे। डीओटी के संचार साथी पोर्टल पर मौजूद चक्षु रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस' पर नागरिक संदिग्ध फ्रॉड को रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे डीओटी को वित्तीय और साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Gemini AI का जलवा! 400 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार, सुंदर पिचाई ने किया ऐलान

भारत में कितनी होगी iPhone 17 Air की कीमत, लीक्स आए सामने

देश में सैटेलाइट कम्युनिकेशन नेटवर्क की शुरुआत सबसे तेज होने की उम्मीद: सिंधिया

Apple WWDC 2025 की घोषणा, डिजिटल मंच पर लौटेगा एप्पल का जादू, मेगा इवेंट में होंगे बड़े ऐलान

Google I/O 2025: फोन कॉल स्कैम से बचाएगा गूगल, Android 16 में आया यह धांसू फीचर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited