भारत में लॉन्च हुआ Dyson OnTrac हेडफोन, ANC के साथ कान में मिलेगी DJ वाली बीट

Dyson OnTrac headphones: डायसन ऑनट्रैक हेडफोन में दमदार एएनसी का सपोर्ट दिया गया है, जो 40dB तक का न्वाइज कैंसिल तक सकता है। इसके अलावा इसमें 40 मिमी नियोडिमियम ड्राइवर हैं जो 6Hz से 21KHz की रेंज में साउंड देते हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर हेडफोन को 55 घंटे तक चलाया जा सकता है।

Dyson OnTrac headphone (Image-Times Now Navbharat)

Dyson OnTrac headphones: डायसन ने भारत में अपने नए हेडफोन डायसन ऑनट्रैक (Dyson OnTrac) हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। यह प्रीमियम हेडफोन दमदार साउंड और दमदार एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ आते हैं। डायसन ऑनट्रैक में एल्यूमीनियम बॉडी के साथ सीएनसी सिरेमिक या एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम कैप्स मिलते हैं, जो कई रंगों में आते हैं और आप इन्हें अपनी पसंद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

Dyson OnTrac Price: कितनी है कीमत

डायसन ऑनट्रैक हेडफोन प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं और इसकी कीमत भारत में 44,900 रुपये है। हेडफोन चार कलर- सीएनसी एल्युमीनियम, सीएनसी ब्लैक निकेल, सिरेमिक सिनेबार और सीएनसी कॉपर में आते हैं। इसके अलावा इसके साथ ईयर कुशन और आउटर कैप को भी खरीदा जा सकता है। Dyson OnTrac को डायसन इंडिया की वेबसाइट और देशभर में डायसन डेमो स्टोर से खरीदा जा सकता है।

End Of Feed