Dyson ने लॉन्च किया पहला प्रीमियम हेडफोन, दमदार ANC के साथ मिलेगी 55 घंटे की बैटरी लाइफ

Dyson OnTrac Headphones: डायसन ऑन ट्रैक हेडफोन, मायडायसन ऐप से कनेक्ट हो जाता है। इसकी मदद से रियल टाइम साउंड ट्रैकिंग, कस्टम ईक्यू मोड, हेड डिटेक्ट जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें 55 घंटे की बैटरी और बेस्ट इन क्लास एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता है।

Dyson OnTrac Headphones

Dyson OnTrac Headphones (Image-Dyson)

Dyson OnTrac Headphones: डायसन ने वियरेबल सेगमेंट में कदम रखते हुए अपना पहला ऑडियो प्रोडक्ट हाई-एंड ऑडियो-ओनली हेडफोन - डायसन ऑनट्रैक को लॉन्च किया है। इसे अभी ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश करने वाली है। हेडफोन की खास बात यह है कि इसे ऑप्शनल अटैचेबल ट्रैवल वाइजर के साथ पेश किया गया है। यानी आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। हेडफोन को 2,000 से अधिक कलर कॉम्बिनेशन के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2024: इस दिन से शुरू होगी धाकड़ सेल, स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Dyson OnTrac Headphones: स्पेसिफिकेशन

कंपनी का कहना है कि नए ऑन ट्रैक को बेस्ट इन क्लास एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन से लैस किया गया है। इसका एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन एल्गोरिदम बाहरी साउंड को प्रति सेकंड 384,000 बार सैंपल करने के लिए 8 माइक्रोफोन का उपयोग करता है, ताकि 40dB तक के अनवांटेड न्वाइज को खत्म किया जा सके। इसके अलावा हेडफोन बाहरी कैप और ईयर कुशन के साथ 2000 से ज्यादा तरीकों से कस्टमाइज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ये ईयर कुशन अल्ट्रा-सॉफ्ट माइक्रोफाइबर और हाई-ग्रेड फोम से बने हैं, जो कंफर्ट की गारंटी देते हैं।

ऑन ट्रैक हेडफोन को मायडायसन ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसकी मदद से रियल टाइम साउंड ट्रैकिंग, कस्टम ईक्यू मोड, हेड डिटेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें जॉयस्टिक प्लेबैक और वॉयस कमांड की मदद से कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ 55 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है।

Dyson OnTrac Headphones: कितनी है कीमत

हालांकि, अब तक डायसन ऑन ट्रैक हेडफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। यह ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 500 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) रखी गई है। यह चार कलर ऑप्शन- सीएनबी कॉपर, सीएनसी एल्युमिनियम, सीएनसी ब्लैक निकेल और सिरेमिक सिनेबार में आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited