E-Challan: कट गया है गाड़ी का ट्रैफिक चालान, घर बैठे ऐसे करें चेक और जमा

How To Check E-challan: यदि आपने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया है तो आप https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट के जरिए ई-चालान चेक कर सकते हैं। क्योंकि 60 दिनों के भीतर ई-चालान का निपटान नहीं करने पर मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है, जिसमें कारावास या जुर्माना हो सकता है।

E challan

How To Check E-challan: आजकल ट्रैफिक नियम तोड़ने पर घर पर चालान भेजा जाता है। आपको भी कभी न कभी ई-चालान प्राप्त हुआ होगा। अब तक नहीं हुआ तो तुरंत ई-चालान चेक कर लीजिए। दरअसल, अब परिवहन विभाग ने चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लैस कर दिए हैं। यह कैमरे गलत जगह पार्किंग, तेज गति, लाल बत्ती तोड़ने और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखते हैं और फिर विभाग द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन पर ई-चालान नोटिस भेजा जाता है। आप घर बैठे ई-चालान चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन भर भी सकते हैं।

घर बैठे ऐसे चेक करें ई-चालान

End Of Feed