अब शिकायत करना हुआ आसान, 'E-filing' पोर्टल देशभर में हुआ एक्टिव
e daakhil portal for consumer complaint: यह पोर्टल मामला दर्ज करने, उनकी प्रगति की निगरानी एवं प्रबंधन को सुव्यवस्थित करेगा। इससे उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के लिए परेशानी-मुक्त अनुभव सुनिश्चित होगा। पहली बार सात सितंबर, 2020 को पेश किए गए ई-दाखिल पोर्टल को उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए विकसित किया गया है।
'E-filing' portal for consumer complaint (Image-istock)
'E-daakhil' portal for consumer complaint: सरकार ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने की सस्ती, त्वरित एवं बाधारहित व्यवस्था के तौर पर 'ई-दाखिल' पोर्टल सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है। इसके साथ ही सरकार ‘ई-जागृति’ पोर्टल लाने की दिशा में भी प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया की धमक, 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स' में टॉप 50 में भारत
शिकायत संबंधी मिलेगी सभी जानकारी
यह पोर्टल मामला दर्ज करने, उनकी प्रगति की निगरानी एवं प्रबंधन को सुव्यवस्थित करेगा। इससे उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के लिए परेशानी-मुक्त अनुभव सुनिश्चित होगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बयान में कहा कि लद्दाख में हाल ही में ई-दाखिल पोर्टल को पेश किए जाने के साथ ही यह ऑनलाइन शिकायत मंच अब पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया है।
ई-दाखिल पोर्टल
पहली बार सात सितंबर, 2020 को पेश किए गए ई-दाखिल पोर्टल को उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए विकसित किया गया है। यह उपभोक्ताओं को संबंधित उपभोक्ता अदालत तक पहुंचने के लिए एक कुशल और सुविधाजनक तरीका मुहैया कराता है। फिलहाल 2,81,024 उपयोगकर्ता ई-दाखिल पोर्टल पर पंजीकृत हैं और कुल 1,98,725 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसमें से 38,453 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ई-दाखिल पोर्टल अपनी देशव्यापी पहुंच के साथ भारत में उपभोक्ता अधिकारों के परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए तैयार है।’’ इसके साथ ही सरकार ने कहा कि वह उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए इस मंच में लगातार सुधार और विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Solar Model: आपका गांव बनने जा रहा मॉडल विलेज! 1-1 करोड़ रुपये दे रही सरकार; तुरंत करें आवेदन
रिकॉर्ड 1 करोड़ के पार हुई पेंशनधारियों को जारी किए गए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की संख्या
क्या आधार से लिंक करना होगा QR कोड वाला पैन कार्ड, जानें सबसे जरूरी बात
PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब
Inflation: खाद्य महंगाई में होगी कमी, आर्थिक विकास पकड़ेगा रफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited