Scaler Layoffs: एडटेक स्टार्टअप स्केलर ने 10 प्रतिशत कर्मचारियों को भेजा घर, मार्केटिंग और सेल्स टीम में हुई छंटनी

Scaler Lays off 150 Employees: स्केलर 2019 में लॉन्च किया गया था। इसे सिकोइया कैपिटल इंडिया, टाइगर ग्लोबल और लाइटरॉक इंडिया जैसे ग्लोबल निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। स्केलर ने पिछले दो वर्षों में चार कंपनियों का अधिग्रहण किया है, जिनमें एप्लाइडरूट्स, कोडिंग मिनट्स और कोडिंग एलिमेंट्स शामिल हैं।

Scaler Layoffs 150 Employees

Scaler Lays off 150 Employees: घरेलू एडटेक स्टार्टअप स्केलर ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत अपने लगभग 10 प्रतिशत यानी 150 कर्मचारियों की छंटनी की है। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इंक42 की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप ने बताया कि पुनर्गठन से उसे दीर्घकालिक विकास और स्थिरता हासिल करने में मदद मिलेगी।

150 कर्मचारियों की छंटनी

रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी से कंपनी के मार्केटिंग, सेल्स और अन्य विभागों में कुल कार्यबल का लगभग 10 प्रतिशत यानी लगभग 150 कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी के अनुसार, वर्तमान में उसके पास लगभग 1,500 कर्मचारियों का कार्यबल है। इनमें से 1,000 पूर्णकालिक कर्मचारी हैं जबकि शेष कंसल्टेंट, कॉन्ट्रेक्चुअल और इंटर्न हैं।
End Of Feed