Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Whatsapp status: मुबारक संदेशों और तस्वीरों से दें मिलाद-उन-नबी की बधाई, वॉट्सऐप स्टेटस करें डाउनलोड
Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Whatsapp Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: ईद-ए-मिलाद यानी ईद मिलाद उन नबी का पर्व पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है। इस बार यह मुबारक पर्व 28 सितंबर को है। आप इस मौके पर तस्वीरों और संदेशों के जरिए मुबारक संदेश भेज सकते है। वहीं वाट्सऐप स्टेटस पर ये प्यार भरे बधाई संदेश लगा सकते हैं।
Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Wishes Images (Credit: Pixabay)
Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Whatsapp Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics, Shayari: ईद-ए-मिलाद यानी ईद मिलाद उन नबी का पर्व पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है। मुसलमानों का अकीदा है कि पैगंबर मुहम्मद के बाद कोई नबी नहीं आएगा। पैगंबर मुहम्मद ने 622 ईसवी में मदीना के लिए कूच किया। इस यात्रा को हिजरत कहा जाता है और यहीं से इस्लामी कैलेंडर हिजरी की शुरुआत हुई। यह दिन पैगंबर मुहम्मद और उनके उपदेशों को पूरी तरह समर्पित होता है। गौर हो कि हजरत मुहम्मद को इस्लाम का आखिरी नबी माना जाता है। इस बार यह मुबारक पर्व 28 सितंबर को है। आप इस मौके पर तस्वीरों और संदेशों के जरिए मुबारक संदेश भेज सकते है। वहीं वाट्सऐप स्टेटस पर ये प्यार भरे बधाई संदेश लगा सकते हैं।
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages
वो चांद का चमकना
वो मस्जिदों का सवरना
वो मुसलमानों की धूम।।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Wishes Hindi
जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो
ईद ए मिलाद उन नबी की मुबारकबाद हो
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Status
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज़ खुदा के लिए
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Whatsapp Status
वो अर्श का चरागाह है
मैं उस के कदमों की धूल हूं
ऐ जिंदगी गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Instagram Quotes
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Mubarak 2023 Shayari
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Status in Hindi
दिए जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ हैं हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Wishes in Hindi
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
खुशी से भरी हो मिलाद-उन-नबी आपके लिए।
Happy Eid-e-Milad-un-Nabi Hindi Wishes
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना।
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
बंद हो जाएंगे Jio-Airtel-Vi-BSNL के सिम! अगर 90 दिन में नहीं किया ये काम
सफाई का बादशाह है ये वैक्यूम क्लीनर! घर का कोना-कोना कर देगा चकाचक
ब्लूटूथ कॉलिंग और SOS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Noise की दो स्मार्टवॉच, मिलेंगे AI फीचर्स
AI का इस्तेमाल करेगा SEBI, 2 साल में 1000 IPO होंगे प्रोसेस
डोनाल्ड ट्रंप का AI पर बड़ा दांव, आते ही लाए 500000000000 डॉलर का प्रोजेक्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited