2024 में देश में बनेंगे 4.16 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन, मेक इन इंडिया पर फोकस
Electronics Manufacturing Sector In India: सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में अप्रैल से दिसंबर तक देश ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफेक्चरिंग में 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें मोबाइल फोन मैन्यूफेक्चरिंग का 44 अरब डॉलर का बड़ा योगदान है।
Smartphone Manufacturing
ये भी पढ़ें: iPhone 15 पर 42 हजार रुपये की बचत, नए साल में मिल रहा दमदार डिस्काउंट
मोबाइल फोन मैन्यूफेक्चरिंग का योगदान बड़ा
सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में अप्रैल से दिसंबर तक देश ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफेक्चरिंग में 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें मोबाइल फोन मैन्यूफेक्चरिंग का 44 अरब डॉलर का बड़ा योगदान है। गहन मैन्यूफेक्चरिंग (इंटेंसिव मैन्यूफेक्चरिंग) और लोकलाइजेशन पर मजबूत फोकस के साथ मोबाइल फोन इंडस्ट्री पीसीबीए, चार्जर, बैटरी पैक, केबल आदि में लगभग आत्मनिर्भरता की स्थिति हासिल करने में सक्षम रहा है।
मेक इन इंडिया पर फोकस
देश अन्य वैल्यू चेन वस्तुओं के स्थानीयकरण की ओर भी बढ़ रहा है और मैकेनिक्स, डाई कट पार्ट्स, कैमरा मॉड्यूल, डिस्प्ले असेंबली आदि के स्थानीयकरण में पर्याप्त निवेश किया गया है। आईसीईए के अध्यक्ष पंकज मोहिन्द्रू ने कहा, "हमारा ध्यान मुख्य रूप से दुनिया के लिए मैन्यूफेक्चरिंग पर होना चाहिए कोई भी अर्थव्यवस्था या क्षेत्र अपने देश के लिए एक विशाल निर्यात आधार बनाए बिना महान नहीं बन सकता है।"
उन्होंने कहा, "यह सही समय है कि मोबाइल फोन मैन्यूफेक्चरिंग क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्यूफेक्चरिंग (ईएसडीएम) उद्योग के अन्य क्षेत्रों जैसे आईटी हार्डवेयर, वियरेबल्स एंड हियरेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक घटकों आदि में दोहराया जाना चाहिए।"
2025-26 का टारगेट
सरकार ने 2025-26 तक 300 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफेक्चरिंग हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 100 अरब डॉलर निर्यात से आने की उम्मीद है। इसमें अकेले मोबाइल फोन के निर्यात में 50 अरब डॉलर से अधिक का योगदान होने का अनुमान है।
पीएलआई 2.0
आईसीईए ने कहा, “भविष्य भी आशाजनक है। कुल 17 हजार करोड़ रुपये के पूंजीगत परिव्यय और वैल्यू चेन विकास पर स्पष्ट फोकस के साथ आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई 2.0 निश्चित रूप से प्रभावशाली परिणाम देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited