मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह आया 'X' का निशान

Logo Of Twitter Replaced With X: ट्विटर का नया नाम अब 'X' होगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है। साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नीली चिड़िया के लोगो को X के निशान में बदल दिया है।

ट्विटर का बदला हुआ लोगो

Logo Of Twitter Replaced With X: ट्विटर का नया नाम अब 'X' होगा। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है। साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नीली चिड़िया के लोगो को X के निशान में बदल दिया है। मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक भी बदलकर 'X' कर दी है। उन्होंने एक वीडियो भी पिन किया है, जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है। X एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो सब कुछ डिलीवर कर सकता है। जिसमें पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज शामिल होंगी।

संबंधित खबरें

नए लोगो के साथ ट्विटर मुख्यालय की तस्वीर लिंडा याकारिनो ने भी पोस्ट की थी , जिन्होंने एक महीने से अधिक समय पहले कंपनी के सीईओ का पद संभाला था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed