Grok AI Chatbot: भारत में भी जारी हुआ एक्स का AI फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Grok AI Chatbot For X Now LIVE in India: मस्क ने पिछले सप्ताह कहा था कि एक्स लगभग एक सप्ताह में अंग्रेजी भाषा वाले सभी यूजरों के लिए बीटा में अपने एआई चैटबॉट ग्रोक की पहुंच शुरू कर देगा। एक्स प्रीमियम प्लस यूजर वेब, आईओएस और एंड्रॉइड पर साइड मेनू में ग्रोक पा सकते हैं।

Elon Musk Grok AI

Grok AI Chatbot For X Now LIVE in India: एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप एक्सएआई ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok AI) को भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और सिंगापुर सहित 46 अन्य देशों में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस फीचर्स को सबसे पहले अमेरिकी यूजर्स के लिए लाइव किया गया था। हालांकि, चैटबॉट वर्तमान में एक्स के प्रीमियम प्लस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Grok AI chatbot

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में पहले ही प्रीमियम प्लस ग्राहकों के लिए अपने ग्रोक एआई (बीटा) फीचर उपलब्ध करा दिया है। एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक पोस्ट में कहा कि ग्रोक अब और भी अधिक देशों में दुनिया की शोभा बढ़ा रहा है, दूर-दूर तक ज्ञान और हंसी फैला रहा है। भविष्य पहले से ही उज्ज्वल दिख रहा है!

संबंधित खबरें
End Of Feed