Grok AI Chatbot: भारत में भी जारी हुआ एक्स का AI फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
Grok AI Chatbot For X Now LIVE in India: मस्क ने पिछले सप्ताह कहा था कि एक्स लगभग एक सप्ताह में अंग्रेजी भाषा वाले सभी यूजरों के लिए बीटा में अपने एआई चैटबॉट ग्रोक की पहुंच शुरू कर देगा। एक्स प्रीमियम प्लस यूजर वेब, आईओएस और एंड्रॉइड पर साइड मेनू में ग्रोक पा सकते हैं।
Elon Musk Grok AI
Grok AI chatbot
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में पहले ही प्रीमियम प्लस ग्राहकों के लिए अपने ग्रोक एआई (बीटा) फीचर उपलब्ध करा दिया है। एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक पोस्ट में कहा कि ग्रोक अब और भी अधिक देशों में दुनिया की शोभा बढ़ा रहा है, दूर-दूर तक ज्ञान और हंसी फैला रहा है। भविष्य पहले से ही उज्ज्वल दिख रहा है!
प्रीमियम प्लस यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल
मस्क ने पिछले सप्ताह कहा था कि एक्स लगभग एक सप्ताह में अंग्रेजी भाषा वाले सभी यूजरों के लिए बीटा में अपने एआई चैटबॉट ग्रोक की पहुंच शुरू कर देगा। एक्स प्रीमियम प्लस यूजर वेब, आईओएस और एंड्रॉइड पर साइड मेनू में ग्रोक पा सकते हैं।
प्रीमियम प्लस टियर की कीमत
एक्स ने अक्टूबर 2023 में प्रीमियम प्लस टियर पेश किया, जिसका शुल्क 16 डॉलर प्रति माह है। यह यूजरों को प्लस एल्गोरिदमिक फॉर यू फीड के साथ-साथ कालानुक्रमिक फॉलोइंग फीड में विज्ञापन-मुक्त अनुभव तक पहुंच प्रदान करता है। इसके कई लाभ भी हैं, जैसे ट्वीट संपादित करना, लंबा टेक्स्ट या वीडियो पोस्ट करना और विज्ञापन राजस्व साझा करना।
एक्सएआई वर्तमान में इक्विटी निवेश में एक अरब डॉलर तक जुटाने की कोशिश कर रहा है। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को दी गई फाइलिंग के मुताबिक, मस्क ने एक्सएआई के लिए अब तक 13.47 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह राशि चार अज्ञात निवेशकों से मिली है। एसईसी फाइलिंग में कहा गया है कि एक्सएआई केवल बाहरी निवेशकों से न्यूनतम 20 लाख डॉलर स्वीकार करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited