इसी सप्ताह उपलब्ध होगा Grok AI, लेकिन सिर्फ ये लोग कर पाएंगे इस्तेमाल, मस्क ने की घोषणा

Grok AI On X: ग्रोक एआई ChatGPT और Gemini के जैसा ही एक जेनरेटिव AI टूल है। मस्क ने पिछले साल नवंबर में ग्रोक एआई को लॉन्च किया था। ग्रोक एक्स प्रीमियम+ मेंबर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Grok AI

Grok AI On X: ओपनएआई के चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए एलन मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक एआई को जल्द लॉन्च करने वाले हैं। बुधवार को अरबपति ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर एक्स के सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए ग्रोक एआई (Grok AI) उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले हफ्ते मस्क द्वारा संचालित एक्सएआई ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक को डेवलपर्स और रिसर्चर्स के लिए ओपन-सोर्स मोड में उपलब्ध कराया था।

इसी हफ्ते आएगा Grok AI

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने घोषणा करते हुए कहा कि 'ग्रोक' सभी प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। पिछले हफ्ते, मस्क द्वारा संचालित एक्सएआई ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक को डेवलपर्स और शोधकर्ताओं के लिए ओपन-सोर्स मोड में उपलब्ध कराया था।

ओपन-सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है Grok AI

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हम अपने 314 बिलियन पैरामीटर मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट्स मॉडल ग्रोक-1 का वेट और आर्किटेक्चर जारी कर रहे हैं।'' एआई चैटबॉट अब ओपन-सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म जीथब पर उपलब्ध है।

End Of Feed