इसी सप्ताह उपलब्ध होगा Grok AI, लेकिन सिर्फ ये लोग कर पाएंगे इस्तेमाल, मस्क ने की घोषणा
Grok AI On X: ग्रोक एआई ChatGPT और Gemini के जैसा ही एक जेनरेटिव AI टूल है। मस्क ने पिछले साल नवंबर में ग्रोक एआई को लॉन्च किया था। ग्रोक एक्स प्रीमियम+ मेंबर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
Grok AI
Grok AI On X: ओपनएआई के चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए एलन मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक एआई को जल्द लॉन्च करने वाले हैं। बुधवार को अरबपति ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर एक्स के सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए ग्रोक एआई (Grok AI) उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछले हफ्ते मस्क द्वारा संचालित एक्सएआई ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक को डेवलपर्स और रिसर्चर्स के लिए ओपन-सोर्स मोड में उपलब्ध कराया था।
इसी हफ्ते आएगा Grok AI
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने घोषणा करते हुए कहा कि 'ग्रोक' सभी प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। पिछले हफ्ते, मस्क द्वारा संचालित एक्सएआई ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक को डेवलपर्स और शोधकर्ताओं के लिए ओपन-सोर्स मोड में उपलब्ध कराया था।
ओपन-सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है Grok AI
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हम अपने 314 बिलियन पैरामीटर मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट्स मॉडल ग्रोक-1 का वेट और आर्किटेक्चर जारी कर रहे हैं।'' एआई चैटबॉट अब ओपन-सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म जीथब पर उपलब्ध है।
अमेरिका में बीटा वर्जन हुआ लॉन्च
पिछले साल एक्सएआई ने ग्रोक को भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और सिंगापुर सहित 46 अन्य देशों तक विस्तारित किया। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पहले ही अमेरिका में प्रीमियम प्लस ग्राहकों के लिए अपने ग्रोक एआई (बीटा) तक पहुंच शुरू कर दी है।
सेंसर टॉवर के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में एक्स का उपयोग 18 प्रतिशत (साल-दर-साल) कम हो गया है, और अक्टूबर 2022 में मस्क के अधिग्रहण के बाद से 23 प्रतिशत कम हो गया है।
क्या है Grok AI?
ग्रोक एआई ChatGPT और Gemini के जैसा ही एक जेनरेटिव AI टूल है। मस्क ने पिछले साल नवंबर में ग्रोक एआई को लॉन्च किया था। चैटबॉट डगलस एडमास के विज्ञान-फाई उपन्यास, द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी पर आधारित था, और इसे थोड़े हास्य और "विद्रोही रुख" के साथ सवालों के जवाब देने के लिए कहा गया था। ग्रोक एक्स प्रीमियम+ मेंबर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। जिसकी कीमत प्रति माह ₹1,300 और प्रति वर्ष ₹13,600 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN टेक डेस्क author
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited