Twitter: मस्क का नया फरमान, जॉब बचानी है तो हफ्ते में 7 दिन और हर रोज 12 घंटे करें काम

Elon Musk new rule for Twitter employees: सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों के लिए मस्क का यह नया फरमान मुसीबत बन गया है। उनके लिए करो या मरो की स्थिति बन गई है। कहा जा रहा है कि मस्क अपने तय लक्ष्यों को पूरा न करने पर कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी भी दे रहे हैं।

मस्क के नए फरमान से ट्विटर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

मुख्य बातें
  • रिपोर्टों में सूत्रों के हवाला से कहा गया है कि एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया है
  • इस नए फरमान के मुताबिक ट्विटर के इंजीनियरों को सप्ताह में सात दिन और हर रोज 12 घंटे काम करने होंगे
  • नए निर्देश के बाद कर्मचारियों के लिए करो या मरो की स्थिति बन गई है, डेडलाइन पूरी न करने पर जाएगी जॉब
माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर (Twitter) का सीईओ बनने के बाद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) हर रोज नए-नए फरमान जारी कर रहे हैं। ट्विटर के ब्लू टिक के लिए मासिक किराया लेने की घोषणा के बाद उन्होंने कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया है। उनके इस नए फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। रिपोर्टों में सीएनबीसी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्विटर के कुछ इंजीनियरों से दिन में 12 घंटे और सप्ताह के सातों दिन काम करने के लिए कहा गया है। ट्विटर के अधिकारियों ने कर्मचारियों से कहा है कि तय समय में मस्क के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उन्हें रोजाना अतिरिक्त घंटे काम करने की जरूरत है।
संबंधित खबरें

नवंबर के पहले सप्ताह तक डेडलाइन पूरा करने के निर्देश

संबंधित खबरें
रिपोर्ट के मुताबिक, 'ट्विटर के मैनेजरों ने अपने कुछ कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन और हर रोज 12 घंटे काम करने का निर्देश दिया है। ट्विटर की कमान संभालने के बाद मस्क की आक्रामक डेडलाइन को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को ज्यादा काम करना होगा।' सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने अतिरिक्त घंटे काम करने (ओवरटाइम या जॉब सुरक्षा) के बारे में कर्मचारियों से कोई चर्चा या बातचीत नहीं की है। बताया जा रहा है कि मस्क की डेडलाइन को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को नवंबर की शुरुआत तक का समय दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed