एलेक्स जोन्स के आगे झुके एलन मस्क! यूजर्स की मांग पर कंट्रोवर्शियल एक्स अकाउंट किया बहाल

Alex Jones X account Restored: मस्क ने एलेक्स जोन्स के अकाउंट को बहाल करने को लेकर एक्स पर जानकारी दी है। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा, "चूंकि यह प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाउन स्क्वायर बनने की आकांक्षा रखता है, इसलिए परमानेंट बैन अत्यंत दुर्लभ होना चाहिए।"

Elon Musk  Alex Jones

एलन मस्क और एलेक्स जोन्स

तस्वीर साभार : IANS

Alex Jones X account Restored: एलन मस्क ने रेडियो कार्यक्रम प्रस्तोता एलेक्स जोन्स का एक्स अकाउंट बहाल कर दिया है। बता दें कि जोन्स को कंपनी की अपमानजनक व्यवहार नीति का उल्लंघन करने के लिए 2018 में ट्विटर से निलंबित कर दिया गया था। पिछले हफ्ते मस्क ने कहा था कि वह जोन्स को बहाल करने पर विचार करेंगे।

ये भी पढ़ें: 40 हजार रु से कम कीमत में 4 बेस्ट फोन, DSLR जैसा कैमरा और कई फ्लैगशिप फीचर्स

एलेक्स जोन्स के अकाउंट बहाली पर क्या बोले मस्क

मस्क ने एलेक्स जोन्स के अकाउंट को बहाल करने को लेकर एक्स पर जानकारी दी है। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा, "चूंकि यह प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाउन स्क्वायर बनने की आकांक्षा रखता है, इसलिए परमानेंट बैन अत्यंत दुर्लभ होना चाहिए।" बता दें कि मस्क ने रविवार को एक्स पर एक सर्वे शुरू करने के बाद बहाली की पुष्टि की है, जिसमें लगभग 2 मिलियन वोट मिले, इसमें लगभग 70 प्रतिशत जोन्स को बहाल करने के पक्ष में थे।

वोटिंग से हुई अकाउंट की बहाली

मस्क ने जवाब में पोस्ट किया, "लोगों ने बात की है और ऐसा ही होगा," उन्होंने कहा कि जोन्स "कानून नहीं तोड़ सकते"। जोन्स ने कंट्रोवर्शियल इनफ्लुएंसर एंड्रयू टेट के एक मैसेज को दोबारा एक्स पर पोस्ट किया। टेट के मैसेज में जोन्स और एक्स के मालिक एलन मस्क दोनों की प्रशंसा की गई, उन्होंने कहा: "हम वापस आ गए हैं"।

जोन्स ने किया था झूठा दावा

जोन्स ने झूठा दावा किया था कि 2012 में अमेरिका में सैंडी हुक स्कूल में हुई गोलीबारी फर्जी थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अदालतों ने पाया कि उसने अपने झूठे दावों से उन्हें उत्पीड़न और मौत की धमकियों का शिकार बनाया था, जिसके बाद उन्हें पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को 1.5 अरब डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया गया था। 14 दिसंबर, 2012 को कनेक्टिकट के न्यूटन में सैंडी हुक एलीमेंट्री स्कूल में छह से सात साल के बीस बच्चों और छह स्कूल स्टाफ सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। यह अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक स्कूल गोलीबारी में से एक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited