Elon Musk Threat to Ban Apple Devices: iPhone और Apple को बैन कर देंगे एलन मस्क, अगर एप्पल ने नहीं मानी यह बात, जानें पूरा मामला

Elon Musk Threatens To Ban Apple Devices: एप्पल ने 10 जून को अपने WWDC 2024 इवेंट में अपने ऐप्स और ऑपरेटिंग प्लेटफार्म पर कई AI फीचर्स की घोषणा की है और अपने डिवाइस में ChatGPT टेक्नोलॉजी लाने के लिए OpenAI के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पर एलन मस्क नाराज हैं।

Elon Musk Threatens To Ban Apple Devices

Elon Musk Threat to Ban Apple Devices: एक्स और टेस्ला के मालिक अरबपति एलन मस्क का कहना है कि यदि यदि आईफोन निर्माता कंपनी अपने सॉफ्टवेयर में ओपनएआई को शामिल करती है तो वह अपनी कंपनियों में एप्पल डिवाइस और आईफोन पर बैन लगा देंगे। मस्क का यह बयान WWDC को लेकर आया है, जिसमें एप्पल ने ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।

एक्स पर एप्पल को दी चेतावनी (Elon Musk Threat to Apple )

एप्पल डिवाइस में ओपनएआई को शामिल करने को लेकर मस्क, एप्पल से नाराज हैं। इसको लेकर टेस्ला के सीईओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "यह एक अस्वीकार्य सिक्योरिटी वॉयलेशन है।" उन्होंने कहा कि अगर एप्पल ने ओएस स्तर पर OpenAI को एकीकृत किया, तो मेरी कंपनियों में एप्पल डिवाइस प्रतिबंधित हो जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विजिटर भी अपने आईफोन को मस्क की कंपनियों में नहीं ले जा सकेंगे। उन्हें स्टोर रूम में रखवा दिया जाएगा।

मस्क ने एप्पल की काबिलियत पर उठाए सवाल (Elon Musk Question to Apple )

End Of Feed