Elon Musk ने किया एक और ऐलान, इन Twitter अकाउंट्स को किया जाएगा हमेशा के लिए सस्पेंड

Elon Musk: जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तो हर रोज कुछ ना कुछ नया ऐलान हो रहा है। मस्क ने कुछ ट्वीट कर साफ कर दिया है कि पैरोडी अकाउंट्स पर अगर साफ तौर पर पैरोडी नहीं लिखा है तो उसे हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।

एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा Twitter को खरीदने के बाद अपडेट्स का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर चार्ज लेने की खबर के बाद मस्क ने एक और नई जानकारी दी है। यह जानकारी पैरोडी (Parody) अकाउंट्स तथा सस्पेंड को लेकर जुड़ी है। मस्क ने कहा है कि ट्विटर यूजर्स जो पैरोडी अकाउंट्स चला रहे हैं उन्हें साफ लिखना होगा कि वो पैरोडी अकाउंट्स चला रहे हैं। इसके अलावा अगर वो किसी और का नाम या फोटो यूज कर रहे हैं तो उस अकाउंट्स को हमेशा के लिए सस्पेंड (Suspend) किया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारीएक अलग ट्वीट में, मस्क ने कहा कि ट्विटर ने निलंबन से पहले पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन चूंकि ट्विटर व्यापक सत्यापन शुरू कर रहा है, इसलिए कोई चेतावनी जारी नहीं होगी और साथ ही 'कोई अपवाद नहीं' होगा। मस्क ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा, किसी भी नाम में बदलाव को जोड़ने से सत्यापित चेकमार्क (ब्लूटिक) का अस्थायी नुकसान होगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed