अब फ्री में नहीं चला पाएंगे X अकाउंट, हर Twitter यूजर को करना होगा भुगतान

Musk says X will charge everyone to use the platform: सोशल मीडिया ऐप X यानी ट्विटर के निशुल्क इस्तेमाल पर जल्द ही पाबंदी लगने वाली है। X के मालिक एलन मस्क के बयान से साफ है कि अगर निकट भविष्य में आपको X का इस्तेमाल करना है तो फ्री में नहीं कर सकेंगे।

Musk says X will charge everyone to use the platform

Musk says X will charge everyone to use the platform: सोशल मीडिया ऐप X यानी ट्विटर के निशुल्क इस्तेमाल पर जल्द ही पाबंदी लगने वाली है। जल्‍द ही एक्स यूजर्स को इसके इस्तेमाल के लिए मासिक भुगतान करना होगा। यह बात एक्‍स के मालिक एलन मस्‍क ने कही है। मस्क के बयान से साफ है कि अगर निकट भविष्य में आपको X का इस्तेमाल करना है तो फ्री में नहीं कर सकेंगे। हालांकि एलन मस्क ने यह खुलासा नहीं किया कि वर्तमान में उसके पास कितने भुगतान वाले ग्राहक हैं।

एलन मस्क ने क्यों लिया ये फैसला

हाल ही में इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ की गई बातचीत में, एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि X प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की समस्या से निपटने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। एलन मस्क ने कहा कि इस प्लेफॉर्म के इस्तेमाल के लिए शुल्क लगाना ही एकमात्र तरीका है, जिससे मैं बॉट्स का मुकाबला कर सकता हूं।

End Of Feed