ऐसा क्या कह गए जसप्रीत बुमराह, एलन मस्क-सुंदर पिचाई को देना पड़ा रिप्लाई

Musk-Pichai React to Bumrah’s Viral Press Conference: यह एक दिलचस्प सवाल है। लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट ओवर में सबसे अधिक रन किसने बनाए हैं। लेकिन, मजाक से अलग। यह एक अलग स्टोरी है।

Musk-Pichai React to Bumrah’s Viral Press Conference

Musk-Pichai React to Bumrah’s Viral Press Conference

Musk-Pichai React to Bumrah’s Viral Press Conference: भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजाकिया जवाब ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा को जन्म दिया है। उनका जवाब इतना मजेदार था कि टेक दिग्गज एलन मस्क और सुंदर पिचाई का भी ध्यान इस पर गया। यह बातचीत गाबा में टेस्ट मैच के तीसरे दिन हुई, जहां एक रिपोर्टर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछा।

क्या था रिपोर्टर का सवाल?

अपने सवाल की शुरुआत में, रिपोर्टर ने चुटकी लेते हुए कहा, "बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या आकलन है, हालांकि आप इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन गाबा की परिस्थितियों को देखते हुए टीम की स्थिति के बारे में आप क्या सोचते हैं?"

बुमराह का जवाब भी मजेदार

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के लिए मशहूर बुमराह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया: "यह एक दिलचस्प सवाल है। लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट ओवर में सबसे अधिक रन किसने बनाए हैं। लेकिन, मजाक से अलग। यह एक अलग स्टोरी है।"

ऑनलाइन वायरल हो रही क्लीप

इस तीखी प्रतिक्रिया ने ऑनलाइन भी खूब सुर्खियां बटोरीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बुमराह की तारीफ की। पिचाई ने लिखा, "मैंने गूगल किया। जो कोई भी कमिंस को छक्का मार सकता है, वह बल्लेबाजी करना जानता है! बहुत बढ़िया @Jaspritbumrah93।"

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस चर्चा में संक्षिप्त जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "Nice"। पिचाई ने साथ में क्रिकेट मैच देखने का सुझाव भी दिया और कहा, "एक दिन न्यूलैंड्स या वांडरर्स में SA-IND का मैच देखना है।"

गूगल इंडिया ने भी इस चर्चा में शामिल होकर ट्वीट किया, "मैं केवल जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं।" इस हल्के-फुल्के आदान-प्रदान ने क्रिकेट की दुनियाभर में दीवानगी दिखाई देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited