एआई टेक्नोलॉजी से सिक्योरिटी वाले बिल के समर्थन में मस्क, पास हुआ तो कैलिफोर्निया छोड़ देगी OpenAI

Bill to Protect Against AI: ChatGPT डेवलपर ओपनएआई ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर यह बिल पास होता है, तो कंपनी कैलिफोर्निया छोड़ देगी। जबकि मस्क ने कहा कि मुझे लगता है कि कैलिफोर्निया एसबी 1047 सुरक्षा बिल पास कर देना चाहिए।

AI technology

Bill to Protect Against AI: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को कैलिफोर्निया के नए बिल का समर्थन किया, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। बता दें कि इस कैलिफोर्निया बिल को 'एसबी 1047 सुरक्षा बिल' नाम दिया गया है। इसमें मानवता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लार्ज मॉडल से होने वाले खतरों से बचाने का प्रावधान है।

एक्स पर किया पोस्ट

अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एलन मस्क ने कहा, "यह एक मुश्किल कदम है। इससे कई लोग परेशान हो सकते हैं। मुझे लगता है कि कैलिफोर्निया एसबी 1047 सुरक्षा बिल पास कर देना चाहिए।" मस्क ने आगे कहा, "पिछले 20 सालों तक मैं एआई रेगुलेशन की वकालत करता रहा हूं। ठीक वैसे ही जैसे हम टैक्नोलॉजी और उत्पाद को विनियमित करते हैं, जिससे लोगों को व्यापक स्तर पर जोखिम का खतरा बना रहता है।"

आपातकालीन बटन

वहीं, इस बिल में एआई प्रोडक्ट से होने वाले संभावित जोखिमों को रोकने के लिए पूरा प्रावधान तैयार किया गया है। इसमें आपातकालीन बटन की भी व्यवस्था की गई है, जो कि पूरे एआई मॉड्यूल को बंद करने की क्षमता रखता है।
End Of Feed