'ChatGPT मेकर कंपनी फेल हो जाएगी' CEO सैम अल्टमैन ने बताया एलन मस्क ने क्यों छोड़ी कंपनी

Sam Altman Open Up On Elon Musk: सैम ऑल्टमैन ने कहा कि एलन मस्क ने सोचा कि ओपनएआई असफल (फेल) होने वाली है। वह इसे बदलने के लिए पूर्ण कंट्रोल चाहते थे। हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहते थे जो अब ओपनएआई बन गई है।

Sam Altman

Sam Altman

तस्वीर साभार : IANS

Sam Altman Open Up On Elon Musk: ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन का कहना है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोचा था कि चैटजीपीटी-मेकर कंपनी फेल हो जाएगी। इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी अभी भी अपने मूल उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी लोगों को फ्री में पावरफुल तकनीक दे रही है।

क्या चाहते थे एलन मस्क?

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक इंटरव्यू में सैम ऑल्टमैन ने कहा, "एलन मस्क ने सोचा कि ओपनएआई असफल (फेल) होने वाली है। वह इसे बदलने के लिए पूर्ण कंट्रोल चाहते थे। हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहते थे जो अब ओपनएआई बन गई है। वह यह भी चाहते थे कि टेस्ला एक एजीआई प्रयास बनाने में सक्षम हो।''

ये भी पढ़ें: Holi Wishes To Love: पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली, चाँद से उसकी चाँदनी बोली- हैप्पी होली, अपने पार्टनर को ऐसे दें होली की शुभकामनाएं

पूरा कंट्रोल चाहते थे मस्क

सैम ऑल्टमैन ने आगे बताया, ''कई बार वह ओपनएआई को एक लाभकारी कंपनी बनाना चाहते थे, जिसका कंट्रोल उनके पास हो या इसका टेस्ला के साथ विलय हो सके। हम ऐसा नहीं करना चाहते थे और उन्होंने जाने का फैसला किया, जो ठीक है।"

पावरफुल टूल फ्री में देना चाहते हैं- ऑल्टमैन

उन्होंने आगे बताया, ''हम अपने फ्री वर्जन पर विज्ञापन नहीं चलाते। हम इसे अन्य तरीकों से मुद्रीकृत नहीं करते हैं। हम बस इतना कहते हैं कि यह हमारे मिशन का हिस्सा है। हम लोगों के हाथों में अधिक से अधिक पावरफुल टूल फ्री में देना चाहते हैं और उन्हें उनका उपयोग कराना चाहते हैं।''

एलन मस्क ने किया था मुकदमा

हाल ही में, एलन मस्क ने ओपनएआई और ऑल्टमैन पर मुकदमा दायर किया था। एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एआई के आसपास अपने मूल संविदात्मक समझौतों का उल्लंघन किया है। इसके बाद ओपनएआई ने मस्क के मुकदमे पर पलटवार करते हुए कहा था, ''जब कंपनी ने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए लाभकारी संरचना पर चर्चा की, तो एलन मस्क चाहते थे कि हम टेस्ला के साथ विलय करें या वह पूरा कंट्रोल चाहते थे।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited