'ChatGPT मेकर कंपनी फेल हो जाएगी' CEO सैम अल्टमैन ने बताया एलन मस्क ने क्यों छोड़ी कंपनी

Sam Altman Open Up On Elon Musk: सैम ऑल्टमैन ने कहा कि एलन मस्क ने सोचा कि ओपनएआई असफल (फेल) होने वाली है। वह इसे बदलने के लिए पूर्ण कंट्रोल चाहते थे। हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहते थे जो अब ओपनएआई बन गई है।

Sam Altman

Sam Altman Open Up On Elon Musk: ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन का कहना है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोचा था कि चैटजीपीटी-मेकर कंपनी फेल हो जाएगी। इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया। सैम ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी अभी भी अपने मूल उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी लोगों को फ्री में पावरफुल तकनीक दे रही है।

क्या चाहते थे एलन मस्क?

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक इंटरव्यू में सैम ऑल्टमैन ने कहा, "एलन मस्क ने सोचा कि ओपनएआई असफल (फेल) होने वाली है। वह इसे बदलने के लिए पूर्ण कंट्रोल चाहते थे। हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहते थे जो अब ओपनएआई बन गई है। वह यह भी चाहते थे कि टेस्ला एक एजीआई प्रयास बनाने में सक्षम हो।''

पूरा कंट्रोल चाहते थे मस्क

सैम ऑल्टमैन ने आगे बताया, ''कई बार वह ओपनएआई को एक लाभकारी कंपनी बनाना चाहते थे, जिसका कंट्रोल उनके पास हो या इसका टेस्ला के साथ विलय हो सके। हम ऐसा नहीं करना चाहते थे और उन्होंने जाने का फैसला किया, जो ठीक है।"

End Of Feed