एलन मस्क TruthGPT खुद के AI प्लेटफॉर्म का रखेंगे नाम, इंटरव्यू में किया खुलासा

Elon Musk TruthGPT AI: अरबपति एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के ChatGPT और गूगल के बार्ड (Bard) जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे, जिसका नाम वह "TruthGPT" रखेंगे। ये जानकारी मस्क ने फॉक्स न्यूज चैनल के टकर कार्लसन के साथ सोमवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में बताई।

Elon Musk TruthGPT AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे, जिसका नाम वह "TruthGPT" रखेंगे।

Elon Musk TruthGPT AI: अरबपति एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के ChatGPT और गूगल के बार्ड (Bard) जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे, जिसका नाम वह "TruthGPT" रखेंगे। ये जानकारी मस्क ने फॉक्स न्यूज चैनल के टकर कार्लसन के साथ सोमवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में बताई। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई की आलोचना की और कहा चैटबॉट सनसनी चैटजीपीटी के पीछे फर्म, "एआई को झूठ बोलने का प्रशिक्षण" दिया है। उन्होंने Google के सह-संस्थापक लैरी पेज पर AI सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया।

संबंधित खबरें

हाल ही में GPT-4 को समाज के लिए बताया था खतरा

संबंधित खबरें

मस्क के इस प्लान का खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब कुछ हफ्ते पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञों और उद्योग के अधिकारियों के एक समूह ने हाल ही में OpenAI के GPT-4 को समाज के लिए खतरा बताया था। और इसके तुलना में अधिक पावरफुल सिस्टम बनाने के लिए 6 महीने की रोक लगाने को कहा था। समाचार साइट बिजनेस इनसाइडर ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया कि मस्क ने कथित तौर पर हजारों ग्राफिक प्रोसेसर यूनिट्स हासिल की हैं, जो एआई और हाई-एंड ग्राफिक्स जैसे कामों के लिए हाई पावर वाली कंप्यूटिंग को शक्ति प्रदान करती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed