एलन मस्क का नया फैसला, किस फोन से हुआ Tweet अब नहीं चलेगा पता

Twitter की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से ही कंपनी में एक के बाद एक कई फैसले लिए गए हैं। अब जल्द ही ट्वीट से डिवाइस लेबल हटने वाला है।

एलन मस्क का नया फैसला (Photo- UnSplash)

15 नवंबर: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन लेबलों को जोड़ना बंद कर देगा जो ट्वीट करने के लिए उपयोग किए जाने वाले डिवाइस के प्रकार की पहचान करते हैं।

संबंधित खबरें

इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, "और हम अंत में हर ट्वीट के नीचे यह जोड़ना बंद कर देंगे कि ट्वीट किस डिवाइस पर लिखा गया था। सचमुच, कोई नहीं जानता कि हमने ऐसा क्यों किया।"

संबंधित खबरें

डिवाइस लेबल यह दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है कि ट्वीट को किस डिवाइस से ट्वीट किया गया है, यानी यदि कोई ट्वीट एंड्रॉइड डिवाइस से शेयर किया गया है तो यह 'एंड्रॉइड से ट्वीट किया गया' दिखाता है और आईफोन के लिए, यह 'आईफोन से ट्वीट किया गया' दिखाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed