साइबर अटैक का शिकार हुआ मस्क-ट्रम्प का X इंटरव्यू, DDOS अटैक बना कारण
Elon Musk Donald Trump X Interview: एक्स के मालिक और अरबपति मस्क ने 18 मिनट बाद ट्वीट कर बताया कि DDOS अटैक के कारण इंटरव्यू में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि हम कम संख्या में लाइव श्रोताओं के साथ आगे बढ़ेंगे और बाद में बातचीत पोस्ट करेंगे।
Donald Trump and Elon Musk.
Elon Musk Donald Trump X Interview: एलन मस्क ने कहा कि एक साइबर अटैक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके एक्स स्पेस इंटरव्यू को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एक्स (पहले ट्विटर) पर एक बड़ा DDOS अटैक हुआ है। उन्होंने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: Google Down: गूगल डाउन, सर्च, जीमेल, यूट्यूब एक बार फिर दुनिया भर में तकनीकी खराबी से प्रभावित
क्या है मामला?
बता दें कि कुछ समय पहले एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक्स स्पेस में इंटरव्यू करने की जानकारी दी थी। यह इंटरव्यू सुबह 8 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे) होना था। लेकिन तय समय पर इंटरव्यू शुरू नहीं हो पाया और इसके 18 मिनट बाद मस्क ने ट्वीट कर बताया कि DDOS अटैक के कारण इंटरव्यू में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति में, हम कम संख्या में लाइव श्रोताओं के साथ आगे बढ़ेंगे और बाद में बातचीत पोस्ट करेंगे।
क्या है DDOS अटैक, जिसने इंटरव्यू में डाली खलल
डीडीओएस का मतलब होता है डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस अटैक, एक ऐसा साइबर हमला है जो आमतौर पर किसी प्लेटफॉर्म के सर्वर पर भारी मात्रा में ट्रैफिक भेजता है ताकि उसे अस्थायी रूप से ऑफलाइन किया जा सके। इसे साइबर की कैटेगरी माना जाता है। बता दें कि इस हमले के कारण डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क का इंटरव्यू तय समय से करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। हालांकि, अब तक इंटरव्यू पर DDOS अटैक की पुष्टि नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Who is dharmesh Shah: कौन हैं धर्मेश शाह, जिन्होंने OpenAI के फाउंडर को बेचा 130 करोड़ रुपये में सबसे पुराना डोमेन
WhatsApp New Feature Updates: WhatsApp पर आई फोटो फर्जी तो नहीं, सेकंडों में पकड़ लेगा व्हाट्सएप का यह फीचर, जानें कैसे करेगा काम
CPU के बिना सीधे मेमोरी को प्रोसेस करेगा सॉफ्टवेयर, इजरायली रिसर्चर्स ने किया कमाल!
Social Media Ban: 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, जानें क्या है पूरा मामला
OnePlus के इस फोन में मिलेगा चोरी से बचाने वाला फीचर! जानें क्या है खास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited