साइबर अटैक का शिकार हुआ मस्क-ट्रम्प का X इंटरव्यू, DDOS अटैक बना कारण

Elon Musk Donald Trump X Interview: एक्स के मालिक और अरबपति मस्क ने 18 मिनट बाद ट्वीट कर बताया कि DDOS अटैक के कारण इंटरव्यू में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि हम कम संख्या में लाइव श्रोताओं के साथ आगे बढ़ेंगे और बाद में बातचीत पोस्ट करेंगे।

Donald Trump and Elon Musk.

Elon Musk Donald Trump X Interview: एलन मस्क ने कहा कि एक साइबर अटैक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके एक्स स्पेस इंटरव्यू को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एक्स (पहले ट्विटर) पर एक बड़ा DDOS अटैक हुआ है। उन्होंने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में यह जानकारी दी है।

क्या है मामला?

बता दें कि कुछ समय पहले एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक्स स्पेस में इंटरव्यू करने की जानकारी दी थी। यह इंटरव्यू सुबह 8 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे) होना था। लेकिन तय समय पर इंटरव्यू शुरू नहीं हो पाया और इसके 18 मिनट बाद मस्क ने ट्वीट कर बताया कि DDOS अटैक के कारण इंटरव्यू में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति में, हम कम संख्या में लाइव श्रोताओं के साथ आगे बढ़ेंगे और बाद में बातचीत पोस्ट करेंगे।

क्या है DDOS अटैक, जिसने इंटरव्यू में डाली खलल

डीडीओएस का मतलब होता है डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस अटैक, एक ऐसा साइबर हमला है जो आमतौर पर किसी प्लेटफॉर्म के सर्वर पर भारी मात्रा में ट्रैफिक भेजता है ताकि उसे अस्थायी रूप से ऑफलाइन किया जा सके। इसे साइबर की कैटेगरी माना जाता है। बता दें कि इस हमले के कारण डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क का इंटरव्यू तय समय से करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। हालांकि, अब तक इंटरव्यू पर DDOS अटैक की पुष्टि नहीं हुई है।

End Of Feed