Twitter से इस दिन हटेगा ब्लू टिक, एलन मस्क ने आखिरी तारीख का किया ऐलान
Twitter Blue Tick: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करके बताया है कि ट्विटर पर से लेगेसी ब्लू टिक 20 अप्रैल को हटा दिया जाएगा। यानी ब्लू टिक चेकमार्क वाले यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा और केवल वो यूजर्स ही इसे रख पाएंगे जिन्होंने इसके लिए पेमेंट किया होगा।
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क
- भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये का चार्ज
- वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपये देने होंगे
भारत में कितना लगेगा ब्लू टिक का चार्ज
भारत में ब्लू टिक के लिए अब कंपनी को हर महीने एक तय चार्ज देना होगा। ट्विटर ने फिलहाल भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये का चार्ज लेने का ऐलान किया है। भारत में एंड्रॉयड फोन और एप्पल आईफोन यूजर्स दोनों के लिए ब्लू टिक का चार्ज बराबर है। हालांकि, वेब यूजर्स के लिए इस चार्ज को थोड़ा कम रखा गया है। ट्विटर ब्लू टिक चाहने वाले वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपये देने होंगे। एनुअल प्लान लेने वाले यूजर्स को हर महीने 566.70 रुपये चुकाने होंगे।
सब्सक्रिप्शन के मिलेंगे ये फायदे
ट्विटर की घोषणा के मुताबिक इसमें रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रॉयरिटी, होम टाइमलाइन पर 50 फीसदी कम विज्ञापन,लंबे वीडियो पोस्ट करने सहित ट्विटर ब्लू लैब का तुरंत एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा ट्वीट एडिट करने का भी फीचर मिल सकेगा।
2009 में शुरू हुआ था ट्विटर ब्लू टिक मार्क देने का सिलसिला
साल 2009 में ट्विटर ने ब्लू टिक मार्क देने की शुरुआत की थी और इसके जरिए मशहूर हस्तियों जैसे पॉलिटिकल लीडर्स, सिलेब्रिटीज आदि के अकाउंट को सत्यापित दिखाने वाला ब्लू टिक दिया जाने लगा। हालांकि कंपनी पहले ब्लू टिक के लिए चार्ज नहीं लेती थी पर एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनते ही उन्होंने ट्विटर की इस सर्विस के लिए फीस वसूलने का ऐलान कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited