Elon Musk ने पेश किया 'इंसान जैसा रोबोट', हाइटेक फीचर्स से लैस

Tesla और SpaceX CEO Elon Musk ने ह्यूमनॉइड रोबोट के प्रोटोटाइप को पेश किया है। इसका नाम Optimus है।

Tesla Robot

1 अक्टूबर: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ह्यूमनॉइड रोबोट का एक प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया है, जो पहली बार कंपनी के एआई डे 2022 के दौरान 'मंच पर बिना बांधे चलने लगा।'

'ऑप्टिमस' नाम के रोबोट में वही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सॉफ्टवेयर और सेंसर हैं जो टेस्ला के 'ऑटोपायलट' नामक उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली में मौजूद हैं और इसकी कीमत लगभग 20,000 डॉलर हो सकती है।

End Of Feed