एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच क्यों छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर चल रहा घमासान
Elon Musk Vs Sam Altman: मस्क ने मंगलवार को एक्स पर कई पोस्ट में लिखा कि वास्तव में उनके पास पैसा नहीं है। सॉफ्टबैंक ने 10 बिलियन डॉलर से कम की रकम सुरक्षित कर ली है। मुझे इस बारे में अच्छे स्रोत से जानकारी मिली है। जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा कि गलत जानकारी, और आप ये निश्चित रूप से जानते हैं।" ऑल्टमैन ने कहा कि स्टारगेट देश के लिए बहुत अच्छा है।
elon musk vs sam altman
Elon Musk Vs Sam Altman: एक्सएआई के मालिक एलन मस्क और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन एक्स पर भिड़ गए हैं। ये लड़ाई स्टारगेट प्रोजेक्ट को लेकर हो रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओपनएआई ने मंगलवार को कहा कि वह सॉफ्टबैंक और ओरेकल के साथ मिलकर अमेरिका में एआई के लिए कई डेटा सेंटर बनाएगी।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
दोनों कम्पनियों को उम्मीद है कि वे स्टारगेट के लिए शुरू में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी तथा अगले चार वर्षों में इस उद्यम में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी। संयुक्त बयान में कहा गया, "सॉफ्टबैंक और ओपनएआई स्टारगेट के प्रमुख भागीदार हैं, सॉफ्टबैंक के पास वित्तीय जिम्मेदारी है और ओपनएआई के पास परिचालन जिम्मेदारी है।"
मस्क ने मंगलवार को एक्स पर कई पोस्ट में लिखा, "वास्तव में उनके पास पैसा नहीं है।" "सॉफ्टबैंक ने 10 बिलियन डॉलर से कम की रकम सुरक्षित कर ली है। मुझे इस बारे में अच्छे स्रोत से जानकारी मिली है।"
ऑल्टमैन ने किया पलटवार
ऑल्टमैन ने बुधवार को एक एक्स पोस्ट में मस्क पर पलटवार किया। मस्क के इस आरोप पर कि सॉफ्टबैंक के पास पूंजी की कमी है, जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा, "गलत जानकारी, और आप ये निश्चित रूप से जानते हैं।" ऑल्टमैन ने कहा कि स्टारगेट देश के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा "मुझे एहसास है कि जो देश के लिए अच्छा है वह हमेशा आपकी कंपनियों की इच्छा के अनुरूप नहीं होता लेकिन आपको जो नई जिम्मेदारी मिली है उससे मुझे उम्मीद है कि आप अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे।"
ओपनएआई की तरह एक्सएआई भी अपने एआई सिस्टम को विकसित करने के लिए बुनियादी ढांचे की तलाश में है। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि मस्क की कंपनी ने मेम्फिस में अपने एकल डेटा सेंटर पर 12 अरब डॉलर खर्च किए हैं और सुविधा को अपग्रेड करने में अरबों डॉलर और खर्च कर सकती है।
मस्क, जो ओपनएआई के शुरुआती निवेशक और बोर्ड के सदस्य हैं, ने पिछले साल ऑल्टमैन की कंपनी पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने लाभ कमाने के बजाय सार्वजनिक भलाई के लिए काम करने वाली एक गैर-लाभकारी अनुसंधान प्रयोगशाला के रूप में अपने संस्थापक उद्देश्यों के साथ विश्वासघात किया है।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जिनकी कंपनियों में टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स शामिल हैं, ने पिछले साल अपनी प्रतिद्वंद्वी एआई कंपनी, एक्सएआई शुरू की, जो टेनेसी के मेम्फिस में अपना बड़ा डेटा सेंटर बना रही है। टेक समाचार आउटलेट द इन्फॉर्मेशन ने सबसे पहले मार्च 2024 में स्टारगेट नामक ओपनएआई डेटा सेंटर परियोजना पर रिपोर्ट दी थी, जो दर्शाता है कि ट्रम्प द्वारा इसकी घोषणा करने से बहुत पहले ही इस पर काम चल रहा था।
एक अन्य कंपनी - क्रूसो एनर्जी सिस्टम्स - ने पिछली जुलाई में घोषणा की थी कि वह टेक्सास के एबिलीन के बाहर ऊर्जा प्रौद्योगिकी कंपनी लैंसियम द्वारा संचालित स्थल पर एक बड़ा और "विशेष रूप से डिजाइन किया गया एआई डेटा सेंटर" बना रही है। क्रूसो और लांसियम ने उस समय एक संयुक्त बयान में कहा था कि इस परियोजना को "कई अरब डॉलर के निवेश से मदद मिलेगी", लेकिन उन्होंने इसके समर्थकों का खुलासा नहीं किया था।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
नया फोन आते ही धड़ाम से गिरे Samsung S24 Ultra के दाम, आधी कीमत में खरीदने का मौका
मजे ही मजे! सस्ता हुआ JioCinema premium प्लान, जियो ने 51% तक घटाई कीमत
Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ स्मार्टफोन, जानें सभी बदलाव और भारत में कीमत
भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
बंद हो जाएंगे Jio-Airtel-Vi-BSNL के सिम! अगर 90 दिन में नहीं किया ये काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited