एलन मस्क के X पर मिली ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा, लेकिन ये शर्त भी जान लें

Audio Video Calls on X: एक्स यूजर्स को यूजर्स कॉल और वीडियो कॉल को कंट्रोल करने की सुविधा भी है। यानी वह यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उन्हें डायरेक्ट मैसेज सेटिंग्स से कौन कॉल कर सकता है और कौन नहीं।

Audio Video Calls on X

Audio Video Calls on X: अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने यूजर्स के लिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर्स को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के जैसे ही एक्स पर भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर को अक्टूबर में आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया है।

यह शर्त भी जान लीजिए

बता दें कि नए फीचर्स को अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है। लेकिन फिर भी सभी यूजर्स कॉल और वीडियो कॉल नहीं कर सकते हैं। दरअसल नए फीचर्स को प्रीमियम ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। हालांकि, बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स कॉल और वीडियो कॉल को रिसीव कर सकते हैं। यानी उन्हें इसके लिए प्रीमियम मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं है।
वहीं एक्स यूजर्स को यूजर्स कॉल और वीडियो कॉल को कंट्रोल करने की सुविधा भी है। यानी वह यह कंट्रोल कर सकते हैं कि उन्हें डायरेक्ट मैसेज सेटिंग्स से कौन कॉल कर सकता है और कौन नहीं।
End Of Feed