X यूजर्स ध्यान दें! एलन मस्क ने बैन किए दो लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, आप तो नहीं कर रहे ये गलती
X Account Ban In India: एक्स ने देश में एक महीने में 213,862 अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 1,982 अकाउंट को भी हटा दिया।
X Account Ban In India
X Account Ban In India: एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प ने 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच भारत में रिकॉर्ड 2,12,627 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। इस अकाउंट्स को बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने के लिए बैन किया गया है। इसके अलावा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,235 अकाउंट को भी हटा दिया।
2 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए बंद
एक्स ने देश में एक महीने में 213,862 अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है। एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के जरिए एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 5,158 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसके अलावा, एक्स ने 86 ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की, जिनमें अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील की गई थी।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की कंपनी ने जारी किया xAI का नया वर्जन, अब टेक्स्ट के साथ फोटो को भी समझेगा
क्यों बैन हुए अकाउंट
कंपनी ने कहा, "स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से 7 अकाउंट के निलंबन को पलट दिया। बाकी रिपोर्ट किए गए अकाउंट निलंबित रहेंगे।" इसमें कहा गया है, "हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान खातों के बारे में आम सवालों से संबंधित 29 अनुरोध मिले।" भारत से ज्यादातर शिकायतें (3,074) प्रतिबंध को टालने के बारे में थीं। इसके बाद संवेदनशील वयस्क कंटेंट (953), घृणित आचरण (412) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (359) थीं।
ये भी पढ़ें: कल मार्केट में एंट्री करेगा Motorola Edge 50 Ultra, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स
इससे पहले 5 लाख अकाउंट हुए थे बैन
एक्स ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच भारत में 5,06,173 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 1,982 अकाउंट को भी हटा दिया।X यूजर्स ध्यान दें! एलन मस्क ने बैन किए दो लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, आप तो नहीं कर रहे ये गलती
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
भारत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार स्मार्टफोन, 32MP सेल्फी कैमरे के साथ मिलेगी 80W चार्जिंग, जानें कीमत और फीचर्स
2026 तक 166% हो सकती है भारत की डेटा सेंटर इंडस्ट्री, रिपोर्ट में दावा
क्या Chrome बेचने पर मजबूर हो जाएगा गूगल? अमेरिका में हो रहा अलग खेला, जानें मामला
गूगल मैप बताएगा आपके एरिया की एयर क्वालिटी, जानें तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited