मस्क के X ने क्रिएटर्स को किया मालामाल, दिया 50 मिलियन डॉलर से अधिक का रेवेन्यू

Video First Platform X: एक्स (पहले ट्विटर) की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा कि अब, हमारी वीडियो क्षमताएं इतनी परिष्कृत हो गई हैं कि हमारे प्लेटफार्म पर संभवतः 150,000 से अधिक क्रिएटर्स हैं और हमने उन क्रिएटर्स के साथ विज्ञापन-शेयरिंग संबंधों में 50 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान किया है।

Elon musk X (image-istock)

Video First Platform X: एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स ने अपने "वीडियो-फर्स्ट" प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को विज्ञापन शेयर करने के लिए 50 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान किया है। यह भुगतान 1.50 लाख से ज्यादा क्रिएटर्स को किया गया है। यह घोषणा सीईओ लिंडा याकारिनो ने की है। बता दें कि ट्विटर को 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के समय प्लेटफॉर्म पर लगभग 3,500 क्रिएटर्स थे।

ट्विटर को 2022 में एलन मस्क ने खरीदा

जब अक्टूबर 2022 में मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था, तो यह मूल रूप से 140-कैरेक्टर का मैसेजिंग ऐप था। एक्स (पहले ट्विटर) की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा, "अब 18 महीने से भी कम समय के बाद यह एक 'वीडियो-फर्स्ट' प्लेटफॉर्म है और इसकी सफलता के पीछे क्रिएटर्स को हमारे प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित करना शामिल है।" इसके 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के समय प्लेटफॉर्म पर लगभग 3,500 क्रिएटर्स थे।

End Of Feed