iOS के लिए आया एलन मस्क का GrokAI मोबाइल ऐप, जान लें फीचर्स
GrokAI Chatbot iOS App: ग्रोक ऐप को भी एक्स के एआई असिस्टेंट के लिए एक फ्री-टियर मॉडल की शुरूआत के दौर पर रिलीज किया गया है। पहले, ग्रोक के फीचर्स को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह से शुरू होने वाले एक्स प्रीमियम की मेंबरशिप लेनी होती थी।
Grok AI App
GrokAI Chatbot iOS App: अरबपति एलन मस्क के आखिरकार अपने एआई चैटबॉट xAI के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। फिलहाल एप्पल यूजर्स के लिए एक स्टैंडअलोन iOS ऐप लॉन्च किया गया है। कंपनी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क द्वारा संचालित AI फर्म लगभग एक महीने से बीटा में ऐप का टेस्टिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें: पैरेलल वर्ल्ड में कैसा दिखता है महाकुंभ, देखें अद्भुत नजारा
Grok AI App For iPhone: ऐसे करें डाउनलोड
ग्रोक ऐप को भी एक्स के एआई असिस्टेंट के लिए एक फ्री-टियर मॉडल की शुरूआत के दौर पर रिलीज किया गया है। पहले, ग्रोक के फीचर्स को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह से शुरू होने वाले एक्स प्रीमियम की मेंबरशिप लेनी होती थी। हालांकि, अपडेट किए गए फ्री-टियर ऑप्शन से यूजर्स हर दो घंटे में 10 रिक्वेस्ट और प्रति दिन तीन इमेज एनालिसिस रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ये प्रतिबंध नए लॉन्च किए गए iOS ऐप का उपयोग करने वालों पर भी लागू होते हैं।
ग्रोक एआई ऐप कई फीचर्स के साथ आता है, जिसमें iOS कंट्रोल सेंटर, सिरी और शॉर्टकट के साथ इंटीग्रेशन शामिल है। इसमें लॉक स्क्रीन के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया एक उपयोगी विजेट भी शामिल है। हालांकि, ऐप के Android वर्जन के लिए रिलीज टाइमलाइन के बारे में वर्तमान में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
क्या है Grok AI?
ग्रोक एआई ChatGPT और Gemini के जैसा ही एक जेनरेटिव AI टूल है। मस्क ने पिछले साल नवंबर में ग्रोक एआई को लॉन्च किया था। चैटबॉट डगलस एडमास के विज्ञान-फाई उपन्यास, द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी पर आधारित था, और इसे थोड़े हास्य और "विद्रोही रुख" के साथ सवालों के जवाब देने के लिए कहा गया था। ग्रोक एक्स प्रीमियम+ मेंबर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा। जिसकी कीमत प्रति माह ₹1,300 और प्रति वर्ष ₹13,600 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
दुनिया में तीसरे स्थान पर है भारत का फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर, रिपोर्ट में दावा
भारत में बापसी करेगी JVC TV, प्रीमियम स्मार्ट क्यूएलईडी सीरीज करेगी पेश
रिपब्लिक डे सेल में Dreame Technology का धमाका, सस्ते में मिल रहे स्मार्ट होम क्लीनिंग और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
शुरू हुई Amazon Great Republic डे सेल, जानें क्या-क्या मिलेगा सस्ता
बुजुर्गों की देखभाल के लिए रोबोट तैनात करेगा चीन, जानें क्या है पड़ोसी देश का मास्टर प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited